अलविदा,अरुण बार-बार नमन् मेरे भाई,भारत मां का वीर सपुत,अरुण बाबा,अमर रहे,देशवासियों,एवं समाज,के
अलविदा…
अरुण भाई…
बार-बार नमन् मेरे भाई
भारत मां का वीर सपुत अरुण बाबा अमर रहे।
देशवासियों एवं समाज के लिए दुःखद खबर
भाई #अरुण_शर्मा (बाबा)
गांव – (#हरगणखेड़ी) वर्तमान पता- #कानड़
जिला- #आगरमालवा।
आज भगवान श्री हनुमान जी के अनन्य भक्त श्री मनोहरलाल जी शर्मा हरगणखेड़ी वाले के सुपुत्र भाई अरुण शर्मा हनुमान जयंती के दिन जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा मे क्रास फाइरिंग मे शहीद हो गया था जिनका अंतिम संस्कार आज कानड़ नगर मुक्ति धाम मे किया गया।
भगवान महांकाल दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें..।
जय हिंद…
माननीय सांसद देवास -शाजापुर श्री महेन्द्र सिंह जी सोलंकी ने कानड के अमर शहीद श्री अरूण जी शर्मा की स्मृति स्मारक के लिए 5 लाख रुपए तथा नगर के सारंगपुर रोड स्थित मुक्तिधाम के विकास के लिए 10 लाख रुपए सासंद निधि से देने एवं मुक्तिधाम मे प्रस्तावित द्वार का नाम अमर शहीद श्री अरूण शर्मा स्मृति द्वार रखने के घोषणा भी मुक्तिधाम पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा मे की… प्रखर राष्ट्रवादी लोकप्रिय सासंद श्री महेन्द्र सिंह जी सोलंकी का बहुत बहुत आभार 🙏🏻🙏🏻🙏🏻 dharmendrasharmachachakhedi