अवैध मादक,पदार्थ गाँजा,रखे 01 आरोपिया, माल सहित जीरापुर, पुलिस की गिरफ्त मदद,

0

अवैध मादक,पदार्थ गाँजा,रखे 01 आरोपिया, माल सहित जीरापुर, पुलिस की गिरफ्त मदद,


थाना जीरापुर, जिला राजगढ़ *अवैध मादक पदार्थ गाँजा रखे 01 आरोपिया, माल सहित जीरापुर पुलिस की गिरफ्त मदद* *आरोपिया के कब्जे से कुल 960 ग्राम गाँजा कीमती 14,600 रुपये जप्त* पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री बीरेंद्र कुमार सिंह (भा.पु.से.) द्वारा अवैध मादक पदार्थों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुध्द कार्यवाही करने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री मनकामना प्रसाद के निर्देशन में व एसडीओपी खिलचीपुर श्री आनंद राय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जीरापुर उनि. अजय यादव द्वारा पुलिस अधीक्षक राजगढ़ द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत मादक पदार्थ सबंधी अपराध एवं अपराधियों पर नकेल कसने मे सफलता प्राप्त की । दिनांक 15.06.23 को स.उ.नि. मन्नूलाल को अपने विश्वसनीय मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला अपने घर के सामने ग्राम मैनाखेडी मे अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचने की फिराक में है यदि शीघ्र दबिश दी जाये तो सफलता प्राप्त हो सकती है अन्यथा विलंब होने पर उक्त महिला अवैध मादक पदार्थ गाँजा को खुर्द बुर्द करके अफरा तफरी कर फरार हो सकती है । उक्त मुखविर सूचना से वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराकर थाने से हमराह फोर्स के रवाना होकर मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर के बताये अनुसार ग्राम मैनाखेडी पहुँचे जहाँ मुखबिर द्वारा बतायेनुसार जहां मूखबिर द्वारा बताये हुलिये की महिला मिली जिसे घेराबंदी कर पकड़ा व नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम संतोषबाई राठौर उम्र 40 साल निवासी मैनाखेडी का होना बताया संदेहिया संतोषवाई की मआर. 951 अर्चना द्वारा जामा तलाशी व उसके पास रखी नीले रंग की प्लास्टिक की थैली की तलाशी ली गई तो उक्त प्लास्टिक की थैली में हरे भूरे रंग का वानस्पतिक पदार्थ होना पाया गया जिसकी स्वयं द्वारा, पंचों द्वारा हमराह फोर्स को दिखाकर व सुंघाकर पहचान कराई गई जो सभी ने उसको सूंघकर व देखकर तीक्ष्ण गंध व रंग आकार के आधार पर सभी ने मादक पदार्थ गाँजा होना बताया तत्पश्चात उपस्थित पंचानों के समक्ष अवैध मादक पदार्थ गाँजा को इलेक्ट्रिानिक तौल कांटे पर तौला गया, जो कुल 960 ग्राम कीमती करीबन 14,600/- रूपये का होना पाया गयl संदेहिया संतोषबाई से उक्त मादक पदार्थ गाँजा रखने के संबंध में वैद्य प्रपत्र मांगे तो उसके द्वारा कोई प्रपत्र नहीं होना बताया आरोपिया का अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत दंड़नीय पाया जाने से आरोपिया संतोषबाई राठौर उम्र 40 साल निवासी मैनाखेडी के कब्जे से मिले अवैध मादक पदार्थ गाँजा कुल 960 ग्राम कीमती 14,600 रूपये, को पंचानों के समक्ष विधिवत जप्त किया गया एवं आरोपिया संतोषबाई से धारा 41(1)क(2) जाफौ. का नोटिस तामील कराया गया तथा आरोपिया संतोषवाई के विरुध्द थाना जीरापुर में अपराध क्रमांक 270/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।

गिरफ्तार आऱोपिया – 1. संतोषबाई राठौर उम्र 40 साल निवासी मैनाखेड़ी

जप्तशुदा मशरुका –

  1. कुल 960 ग्राम अवैध मादक पदार्थ कीमती 14600 रुपए
    उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी जीरापुर उनि. अजय यादव, सउनि मन्नूलाल, प्रआर.317 प्रकाश भिलाला, आर.703 अवधेश,आऱ. 1057 अरुण,आर.1030 सुनील, आऱ. 1049 मनोज, आऱ. 237 गणेश, आऱ. 996 मनीष, म.आर. 951 अर्चना राय, सैनिक 1201 राहुल की विशेष भूमिका एवं सराहनीय योगदान रहा ।
Leave A Reply

Your email address will not be published.