उत्तर प्रदेश, के कुछ मुख्य खबरें, सपा को मिला बड़ा ऑफिस,कांग्रेस और बसपा से पुराने दफ्तर छिने

0

सपा को मिला बड़ा ऑफिस,कांग्रेस और बसपा से पुराने दफ्तर छिने*
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और बहुजन समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। लेकिन समाजवादी पार्टी के लिए राहत भरी खबर है। यूपी विधान परिषद और विधानसभा में कांग्रेस और बसपा के लिए जो ऑफिस दिए गए थे। वह उनसे वापस ले लिए गए हैं। जबकि अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी को एक बड़ा ऑफिस दिया गया है। आपको बता दें कि विधानसभा में सदस्यों के संख्या बल के हिसाब से राजनीतिक दलों को ये कमरे दिए जाते हैं। इसके बाद राजनीतिक दल के सदस्य चाहें विधायक हों या एमएलसी इन्हें अपने ऑफिस के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। 2022 के विधानसभा चुनाव में बसपा और कांग्रेस के विधायकों की संख्या न के बराबर रह गई है। इसके चलते विधानसभा सचिवालय दोनों पार्टियों सेऑफिसों को वापस लेने का कदम उठाया है। यूपी विधानसभा सदस्य नियमावली की धारा 157 (2) में साफ लिखा है कि ऐसे दल जिनकी सदस्यत संख्या 25 या उससे अधिक है। उन्हें सचिवालय द्वारा कक्ष, चपरासी, टेलीफोन आदि शर्तों के साथ दिए जाते हैं। इसमें भी विधानसभा की भूमिका अहम है। विधानसभा अध्यक्ष ही इन सभी चीजों को निर्धारित करता है। 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और बसपा दोनों ही पार्टियां अपना संख्या बल खो चुके हैं।


✒️ *राहुल गांधी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें,बीजेपी ने चुनाव आयोग को पत्र लिख सोशल मीडिया एक्स अकाउंट बंद करने की मांग की*
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। बीजेपी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। इस पत्र के माध्यम से भाजपा ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को निलंबित करने की मांग की है। बीजेपी ने राहुल के खिलाफ शिकायत करते हुए अनुरोध किया है कि उनका एक्स अकाउंट तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए। इसके अलावा पार्टी ने चुनाव आयोग से यह भी अनुरोध किया है कि राहुल गांधी के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज कर और आपराधिक मुकदमा शुरू करने के लिए राजस्थान के मुख्य चुनाव अधिकारी को निर्देश जारी किया जाए। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बिना नाम लिए पीएम मोदी पर हमला बोला था। राहुल ने पीएम का बिना नाम लिए उन्हें ‘पनौती’ कहा था। कांग्रेस सांसद के इस बयान को लेकर बीजेपी ने पलटवार किया और इस मामले की शिकायत बीजेपी ने चुनाव आयोग से की है।

✒️ *भारत को लगा 77रन पर पहला झटका,यशस्वी जायसवाल 53 रन बनाकर हुए कैच आउट*
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज हो गया। दूसरा टी-20 मैच तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। पहला मैच विशाखापत्तनम में खेला गया था। जिसमें भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 विकेट से हराया था। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच रविवार को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्‍ड स्‍टेडियम में पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम का पहला विकेट 77 रन के स्कोर पर गिरा। ओपनर यशस्वी जायसवाल 53 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पारी के छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर यशस्वी नाथन का शिकार बने और एडम जम्पा ने उनका कैच लपका। यशस्वी ने अपनी पारी में 9 चौके और 2 छक्के लगाए।खबर लिखे जाने तक

✒️ *योगी मंत्रिमंडल विस्तार का समय करीब,सीएम ने सभी मंत्रियों से मांगा कामकाज का रिपोर्ट कार्ड*
उत्तर प्रदेश में योगी मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चा एक बार फिर तेज हो गई है। सीएम योगी ने अपने सभी मंत्रियों से उनका रिपोर्ट कार्ड तलब कर लिया है। इसके लिए 28 नवंबर को बैठक आयोजित की गई है। 28 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले 4 बजे से मंत्रिपरिषद की बैठक करेंगे। इसके बाद 5 बजे से मंत्रिमंडल की बैठक करेंगे। इस दौरान मंत्री अपने-अपने विभाग का प्रजेंटेशन देंगे। इसमें अब तक किए गए काम और अगले 3 माह की कार्य योजना का ब्योरा सभी को बताना है। पिछले कई महीनों से योगी मंत्रिमंडल में विस्तार की चर्चाएं हो रही हैं। सबसे ज्यादा ओपी राजभर के मंत्री बनने की चर्चा है। इसे लेकर ओपी राजभर खुद कई बार कह चुके हैं। उनकी बातों का किसी भाजपा नेता ने खंडन भी नहीं किया है। माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में मंत्रिमंडल के विस्तार पर मुहर लग सकती है। अगले ही हफ्ते विधानसभा का शीतकालीन सत्र भी बुलाया गया है। इस दौरान विकास कार्यों को गति देने के लिए अनुपूरक बजट भी जारी किया जाएगा।

✒️ *राममंदिर की सुरक्ष में बंदूक नहीं आधुनिक उपकरणों का होगा इस्तेमाल*
राममंदिर की सुरक्षा राष्ट्रपति व संसद भवन की तर्ज पर होगी। सुरक्षा का प्लान सीआईएसएफ ने तैयार किया है। इस प्लान में आठ बिंदुओं पर खास फोकस किया गया है। राममंदिर की सुरक्षा में आधुनिक सुरक्षा उपकरणों का ज्यादा इस्तेमाल किया जाएगा। परिसर में बंदूकधारी कम नजर आएंगे, बावजूद इसके सुरक्षा अभेद्य होगी। सीआईएसएफ ने प्रदेश सरकार को अहम सुझाव दिए जिसके बाद राममंदिर की सुरक्षा योजना बनकर तैयार हुई। अब इसका क्रियान्यवन भी शुरू हो चुका है। सूत्रों के अनुसार राममंदिर परिसर के सुरक्षा प्लान में हर बारीकियों को ध्यान में रखा गया है। खासतौर पर भीड़ और थ्रेट परसेप्शन का आकलन कर सीआईएसएफ ने सुरक्षा से संबंधित सुझाव दिए हैं।सीआईएसएफ को इस काम के लिए इसलिए चुना गया, क्योंकि इस केंद्रीय बल के पास तिरुपति मंदिर,शिरडी साईं बाबा मंदिर, गोरखनाथ मंदिर, महाकालेश्वर मंदिर, काशी विश्वनाथ मंदिर और महाबोधि की सुरक्षा का अनुभव है

✒️ *टाइगर था मेरा बेटा, सीना तानकर बोल सकती हूं शहीद की मां हूं*
बलिदानी शहीद की मां भगवती देवी बेटे के जाने से सदमे में हैं। 25 नवंबर को वह जमीन पर कपड़ा बिछाए बैठी थी। बेटे को याद करती हुई वह कहती हैं मेरा बेटा टाइगर था। अक्सर फोन पर वह कहता था कि मां मेरा हौसला बढ़ाया करो, डराया मत करो, मैंने देश के लिए मर मिटने की कसम खाई है। अब मैं सीना तानकर बोल सकती हूं कि शहीद की मां हूं। वह कहती हैं जब बेटा का कॉल आता तो माताश्री राम राम करता था। अपनी बात बताता था। मैं भी दिल खोलकर बोलती थी बेटा तू मेरा भगत सिंह है। डटकर आतंकियों का सामना करना। मुझे अपने बेटे पर गर्व है। मां ने अपने बेटा का एक किस्सा बताया कि सचिन 10वीं में पढ़ता था। 26 जनवरी का स्कूल में कार्यक्रम था, उसे फौजी बनना था। कार्यक्रम में फौजी बनने के लिए ड्रेस चाहिए थी। घर आकर बेटा ने ड्रेस के लिए जिद की उसके पिता ने तुरंत छह किमी दूर बाजार जाकर ड्रेस लाकर दी। मां ने बताया कि जब भी मैं आवाज लगाती टाइगर तो तुरंत दौड़ा चला आता था। इतना कहकर वह जोर-जोर से रोने लगी।

✒️ *गभाना क्षेत्र में पैदल जा रहे युवक को ट्रैक्टर ने रौंदा मौके पर मौत परिवार में मचा कोहराम*
थाना गभाना क्षेत्र के गांव मेहरवल नगरिया निवासी 30 वर्षीय विष्णु कुमार पुत्र मुंशीलाल मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था हर रोज की तरह मजदूरी समाप्त करके पैदल पैदल अपने घर जा रहा था जैसे ही वह थाना बन्ना देवी क्षेत्र टीवीएस शोरूम के निकट पहुंचा ही था कि तभी ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया जिसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई सूचना पुलिस को दे दी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची उपचार के लिए जिला अस्पताल मलखान सिंह लेकर आए जहां इमरजेंसी पर तैनात डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया सूचना परिजनों को दे दी जानकारी मिलते ही पत्नी भाग्यवती एवं अन्य परिवार के लोग जिला अस्पताल मलखान सिंह आ गए पड़ोसी वीरेंद्र कुमार ने आकर मृतक विष्णु की पहचान कर ली मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के सब का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम गृह भेज दिया मृतक अपने पीछे दो मासूम बेटियों को रोते बिलखते हुए छोड़कर चला गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।

✒️ *यूपी के इन 15 जिलों में 1984 दंगों में मारे गए आश्रितों की तलाश शुरू,लापता की पत्नियों की भी बनेगी सूची*
उत्तर प्रदेश 15 जिलों में 1984 के दंगों में मारे गए लोगों के आश्रितों की तलाश शुरू हो गई है। दंगे में मारे गए व्यक्तियों की विधवाओं व वृद्ध माता-पिता के लिए शासन द्वारा सर्वे कराया जा रहा है। दंगे के बाद से अब तक जो लापता चल रहे हैं। उनकी पत्नियों की भी सूची तैयार होगी। इस संबंध में शासन के विशेष सचिव ने संबंधित जिलों के कमिश्नर, डीएम व नगरायुक्त को निर्देशित किया है। 1984 में देशभर में भयंकर दंगे भड़के थे। जिसमें काफी लोग मारे गए थे। पूर्व में सरकार द्वारा दंगे में मारेगए व्यक्तियों की सभी विधवाओं व वृद्ध माता-पिता, ऐसे में व्यक्ति जो 70 प्रतिशत विकलांग हो चुके हैं। इसके अलावा जो अब तक लापता है। उनकी पत्नियों को प्रदेश सरकार द्वारा ढाई हजार रुपये प्रतिमाह की पेंशन अनुमन्य है। अब शासन स्तर पर पेंशन आदि को लेकर इन सभी लाभार्थियों को डाटा जुटाया जा रहा है।

✒️ *गृह कलेश के चलते महिला ने खाया जहर उपचार के दौरान मौत*
थाना छर्रा क्षेत्र के गांव बाई खुर्द निवासी 30 वर्षीय तुलसा देवी पत्नी राकेश 18 नवंबर को किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया जिसके चलते महिला ने गुस्से में आकर जहर खा लिया जिसे सी एच सी स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां महिला की हालत को देखते हुए मेडिकल रेफर कर दिया महिला को ससुराली जन थाना क्वार्सी क्षेत्र निजी अस्पताल ले गए जहां उपचार के दौरान शनिवार की शाम मौत हो गई मौत की सूचना पुलिस को दे दी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची मृतका के सब का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम गृह भेज दिया घटना की जानकारी मृतका के भाई तारा सिंह ने दी बताया कि 18 नवंबर को ससुराली जनौ ने पहले मारपीट की मेरी बहिन के साथ उसके बाद जहर दे दिया जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थाना प्रभारी ने बताया कि अभी किसी भी पक्ष से कोई तहरीर नहीं आई है अगर तहरीर आती है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

✒️ *जिलाधिकारी के आदेश पर खाद्य विभाग ने भरे दूध के नमूने*
जिलाधिकारी के आदेश एवं अपर जिलाधिकारी नगर अलीगढ के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग जनपद अलीगढ़ के सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सर्वेश मिश्रा के निर्देशन एवं अक्षय प्रधान मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अलीगढ़ के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल द्वारा अलीगढ़ जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में खाद्य पदार्थ दूध पर प्रभावी प्रवर्तन कार्रवाई की गई। तहसील अतरौली के अंतर्गत कस्बा जिरौली धूम सिंह पर स्थित ज़ाइडस वैलनेस कंपनी के अवशीतन केंद्र से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का एक नमूना खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार सिंह द्वारा, कस्बा नरौना स्थित सहज मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी के अवशीतन केंद्र से खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशीष कुमार गंगवार द्वारा मिश्रित दूध का एक नमूना, स्टेशन रोड अतरौली स्थित आनंदा डेयरी लिमिटेड के खाद्य प्रतिष्ठान से मिश्रित दूध का एक नमूना खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओमवीर सिंह द्वारा संग्रहित किया गया। अतरौली तहसील के स्थान नगाईचपाड़ा से सोनू कुमार के दूध संग्रह केंद्र से मिश्रित दूध का नमूना तथा स्थान गनियावली से उमेश कुमार के वाहन से मिश्रित दूध का नमूना खाद्य सुरक्षा अधिकारी उमर बहादुर सरोज द्वारा संग्रहित किये गये। तहसील इगलास के अंतर्गत कस्बा गौरई में स्थित नंदिनी डेरी पर खाद्य कारोबारी दिनेश से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का एक नमूना खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवनाथ सिंह द्वारा संग्रहित किया गया। अलीगढ़ शहर के थाना सासनी गेट अंतर्गत मोहल्ला सासनी गेट पर खाद्य कारोबारी राहुल के खाद्य प्रतिष्ठान से खाद्य सुरक्षा अधिकारी सूरज कुमार द्वारा दूध का एक नमूना, तहसील खैर के अंतर्गत ग्राम कीलपुर में खाद्य कारोबारी कमरुद्दीन एवं साबिर द्वारा वाहन से ले जाये जा रहे दूध का ,खाद्य सुरक्षा अधिकारी सैयद इबादुल्लाह द्वारा एक-एक नमूना वास्ते जांच संग्रहित किये गए। सहजपुरा स्थित खाद्य कारोबारी निज़ाम के प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का एक नमूना, खाद्य कारोबारी अफजल के खाद्य प्रतिष्ठान से मिश्रित दूध का एक नमूना, खाद्य कारोबारी भूरा खान के प्रतिष्ठान से मिश्रित दूध का एक नमूना खाद्य सुरक्षा अधिकारी त्रिभुवन नारायण द्वारा वास्ते जांच संग्रहित किए गए। तहसील कोल के अंतर्गत शेखा झील के पास वैष्णो डेयरी की गाड़ी से मालिक पुरुषोत्तम से एक मिश्रित दूध का नमूना तथा ग्राम बोनेर पर परम डेयरी ,बोलोरो गाड़ी में खाद्य कारोबारी नार सिंह से मिश्रित दूध का एक नमूना खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रियेश कुमार सिंह द्वारा वास्ते जांच लिये गए। तहसील गभाना के अंतर्गत कस्बा पिसावा में खाद्य कारोबारी भूरा से मिश्रित दूध का एक नमूना, कस्बा सुदेशपुर स्थित खाद्य कारोबारी वीर सिंह से मिश्रित दूध का एक नमूना, कस्बा सुदेशपुर स्थित खाद्य कारोबारी मोहित से मिश्रित दूध का एक नमूना, कस्बा पिसावा स्थित समय पाल सिंह से मिश्रित दूध का एक-एक नमूना खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्वेता चक्रवर्ती द्वारा वास्ते जांच संग्रहित किए गए। संग्रहित खाद्य नमूने खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला प्रेषित किए जा रहें हैं। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सर्वेश मिश्रा द्वारा बताया गया कि खाद्य पदार्थों में मिलावट की रोकथाम हेतु या कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

✒️ *नशेड़ी पति ने गला दबाकर की पत्नी की हत्या*
थाना चंडौस इलाके के नगला पदम में शराब के नशे में एक पति ने पत्नी के साथ पहले तो बेरहमी से मारपीट की और फिर पत्नी की साड़ी से गला घोटकर हत्या कार दी। घटना की सूचना पर पुलिस मौक़े पर पहुंची। मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। जहां पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है। वहीं इस घटना के बाद मृतिका के मायके पक्ष के लोगों ने कार्रवाई की मांग की। भाई संजय ने बताया कि मृतिका लता की शादी उन्होंने 18 वर्ष पूर्व की थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही लता का पति शराब पीने का आदि था और शराब पीने के बाद लता के साथ मारपीट किया करता था। और उसे प्रताड़ित करता था, वहीं शनिवार रात्रि लता के भाई संजय को सूचना मिली कि लता की मृत्यु हो गई है, घटना की सूचना पर मायके पक्ष के लोग पहुंचे तो जानकारी हुई कि लता के पति ने शराब के नशे में लता के साथ मारपीट की और फिर उसकी साड़ी से गला घोटकर हत्या कर दी, फिलहाल पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है और पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।

✒️ *विद्यार्थियों ने हैदराबादी व अवधी भोजन के साथ किया नवीन प्रयोग*
इगलास। मंगलायतन विश्वविद्यालय के होटल मैनेजमेंट विभाग के विद्यार्थियों की विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने प्राध्यापक डॉ. राजीव रंजन व रोबिन वर्मा के सानिध्य में हैदराबादी भोजन को अवधी भोजन के साथ मिलाकर एक नया प्रयोग किया। प्रयोग में तैयार खाना पूर्ण रूप से शाकाहारी व पौष्टिक गुणों से भरपूर था। विद्यार्थियों द्वारा किए गए प्रयोग का कुलसचिव बिग्रेडियर समरवीर सिंह ने अवलोकन किया। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए भोजन को चखा और प्रशंसा करते हुए स्वाद को बेहतर बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए मार्गदर्शन किया। वहीं कुलपति प्रो. पीके दशोरा, परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा, मानवीय संकाय के डीन प्रो. राजीव शर्मा ने विद्यार्थियों द्वारा किए जा रहे नवीन प्रयोग पर प्रशंसा व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की। डा. राजीव रंजन ने होटल मैनेजमेंट में रोजगार की बेहतर संभावनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि होटल उद्योग में रोजगार के अवसर बहुतायत में उपलब्ध है। सिर्फ विद्यार्थियों को प्रशिक्षण प्राप्त कर इस क्षेत्र में बेहतर करने की आवश्यकता है।

✒️ *लूटी गई कार के साथ दो आरोपी गिरफ्तार कर भेजे जेल*
कोतवाली पुलिस ने गत 29 अक्तूबर को अलीगढ़-पलवल मार्ग पर लूटी गई कार के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी कार को ओला एप पर फरीदाबाद से अलीगढ़ के लिए बुक कर लाए थे। कोतवाली पुलिस ने गत 29 अक्तूबर को अलीगढ़-पलवल मार्ग पर लूटी गई कार के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी कार को ओला एप पर फरीदाबाद से अलीगढ़ के लिए बुक कर लाए थे। गौमत चौराहा के बाद एक किलो मीटर लंबी वाहनों की कतार देखकर उन लोगों ने कार यूटर्न लेने को कहा। दो किलोमीटर पीछे मानपुर गांव के पास संगिल रोड पर चालक से कार लूटकर फरार हो गए थे। इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि लूट की कार व अवैध तमंचा कारतूस बरामद हुए है। दोनों आरोपियों कोगिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, वहां से उन्हें जेल भेज दिया है।

✒️ *नहर की पुलिया से बाइक टकराने से युवक की मौत*
इगलास। कोतवाली क्षेत्र के गांव हरिरामपुर निवासी 35 वर्षीय दिनेश पुत्र डोरीलाल हलवाई का काम करता है। शुक्रवार की देर शाम वह बाइक से काम करके गांव लौट रहा था। रास्ते में अलीगढ़ मार्ग पर उसकी बाइक अनियंत्रित होकर नहर की पुलिया से टकरा गई। हादसे में घायल युवक को हास्पिटल लेकर गए वहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने पंचनामा भरकर शव का पोस्टमार्टम कराया है। विदित रहे कि मृतक ने अपने पीछे पत्नी ममता, बेटे विशेष व मयंक व बेटी अनुष्का को रोते बिलखते छोड़ा है।

✒️ *मारपीट की घटनाओं की रिपोर्ट हुई दर्ज*
इगलास। कोतवाली क्षेत्र के गांव रुस्तमपुर खोजनपुर निवासी दिनेश कुमार पुत्र विजेंद्र सिंह का कहना है कि वह शुक्रवार की रात्रि करीब आठ बजे कार से घर जा रहा था। रास्ते में गांव मौहरेनी पर जावेद पुत्र लाल शाह से कहा सुनी हो गई। विरोध करने पर जावेद ने गाली गलौज करते हुए मारपीट की। जब लोगों ने बचाया तो वह जान से मारने की धमकी देकर चला गया। वहीं गांव गढ़ी बूचा निवासी मौनू पचौरी पुत्र धर्मपाल का कहना है कि शनिवार की सुबह 11 बजे गांव के ही अंगद, हरिओम, पूनम ने मकान पर दीवार लगाना शुरु कर दिया। दीवार लगाने का विरोध किया तो आराेपितों ने उसके व भाभी कल्पना व बहन के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की। वहीं जान से मारने की धमकी देकर चले गए। इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों घटनाओं के संबंध में प्राथमिकी पंजीकृत की गई है।

✒️ *दादों क्षेत्र में सड़क हादसे में घायल वृद्ध की उपचार के दौरान मौत*
थाना दादो क्षेत्र के गांव निनामाई निवासी 60 वर्षीय रामबाबू पुत्र गोपी सिंह 10 दिन पूर्व घर से निकलकर कस्बा दादो किसी काम से जा रहे थे वृद्ध सड़क किनारे तिराहे पर बैठे थे तभी तेजी वाला प्रवाही से चले आ रहे अपाचे बाइक सवारने वृद्ध को रौद दिया जिसमें वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें परिवरीजन निजी अस्पताल ले गए जहां उपचार के दौरान शनिवार की दोपहर मौत हो गई मौत की सूचना पुलिस को दे दी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची वृद्ध के सब का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम गृह भेज मृतक अपने पीछे पत्नी भगवान देवी दो बेटा एक बेटी दो भाइयों को रोते बिलखते हुए छोड़कर चला गया।

✒️ *अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस पर मंगलायतन विश्वविद्यालय में आयोजित हुई विचार गोष्ठी*
अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस पर मंगलायतन विश्वविद्यालय में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय की एनएसएस व कदम समूह एवं विज्ञान फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। इस दौरान महिलाओं के प्रति बढ़ रही हिंसा को नियंत्रित करने का संकल्प भी लिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके की गई। मुख्य अतिथि अलीगढ़ विधायक मुक्ता राजा ने कहा कि यह दिवस नारी को शक्ति शाली और संस्कारी बनाने का अनूठा माध्यम है। विशिष्ठ अतिथि एसडीएम महिमा राजपूत ने कहा कि महिलाओं को संविधान में विशेष अधिकार दिए हैं। ज्ञान अर्जित करने के साथ अपने अधिकारों की जानकारी होनी चाहिए। कुलसचिव बिग्रेडियर समरवीर सिंह ने महिला सुरक्षा कानून का सख्त बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि यह दिवस महिलाओं की अस्मिता व अस्तित्व से जुड़ा हुआ है। महिलाएं सिर्फ आधी आबादी नहीं है वह समाज में 100 फीसद प्रतिनिधित्व करती हैं। कार्यक्रम को संजय प्रताप सिंह व मनीषा उपाध्याय ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कुलपति प्रो. पीके दशोरा व परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा ने कार्यक्रम के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की। प्रो. सिद्धार्थ जैन ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी गोपाल सिंह राजपूत, डा. सोनी सिंह, लव मित्तल का सहयोग रहा। इस अवसर पर डा. स्वाति अग्रवाल, गौरी पाराशर, रवि शर्मा, अरुण शर्मा आदि थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.