छोटे,पुत्र,और पुत्रवधु,द्वारा आए दिन मारपीट,की जाती है, सुन्दरबाई, ने जनसुनवाई,में दिया आवेदन,

0

छोटे,पुत्र,और पुत्रवधु,द्वारा आए दिन मारपीट,की जाती है, सुन्दरबाई, ने जनसुनवाई,में दिया आवेदन

जनसुनवाई में 63 आवेदन प्राप्त
आगर मालवा 22 फरवरी।मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा के समक्ष बड़ोद निवासी वृद्ध महिला सुंदर बाई ने अपना आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि उसके छोटे पुत्र एवं पुत्रवधू द्वारा अभद्र व्यवहार व मारपीट की जाती है तथा भरण पोषण भी नहीं किया जाता है। आवेदिका ने बताया कि उसे प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मिले आवास से भी पुत्र द्वारा बेदखल कर दिया है, जिससे पुत्री के यहां रहने को मजबूर है। पुत्र और पुत्रवधु के इस तरह के व्यवहार से मानसिक एवं शारीरिक रूप से कष्ट झेलना पड़ा रहा है। कलेक्टर ने आवेदिका का आवेदन पुलिस विभाग को प्रेषित कर आवेदिका की समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए।
जिला मुख्यालय पर आयोजित इस जनसुनवाई में 63 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदनों को कलेक्टर श्री शर्मा द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों को सौंपते हुए आवेदकों की समस्याओं का तत्परता से निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी विभागीय अधिकारी अपने विभागों से संबंधित जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए नागरिकों की समस्याओं का निराकरण करें। आवेदनों के निराकरण में किसी भी प्रकार के ढ़िलाई ना बरतें, जो निराकरण होना है व निर्धारित समय सीमा में करते हुए आवेदक को अवगत कराएं। जनसुनवाई में संयुक्त कलेक्टर एके शर्मा, एसडीएम आगर राजेन्द्र सिंह रघुवंशी द्वारा आवेदकों से आवेदन प्राप्त किए गए।
जनसुनवाई में आवेदक कालू पिता शंकर निवासी कलारिया तहसील सुसनेर ने शामिलाती कुँए से हिस्से अनुसार सिंचाई के लिए पानी दिलवाने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। आवेदक ने बताया कि वहां ग्राम कलारिया का कृषक है, उसकी कृषि भूमि का संयुक्त खाता हैं, जिस पर कई वर्षां से एक ही कुंए से हिस्सेदारी के अनुपात में सिंचाई की जाती रही है, किन्तु शामिलाती खाते के एक खातेदार द्वारा अपनी भूमि अनावेदक को विक्रय कर दी गई है, जिससे अनावेदक द्वारा दबंगाई करते हुए उक्त कुंए से सिंचाई के लिए पानी नहीं लेने दिया जा रहा है। इस वजह से आए दिन विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है। उक्त कुँए से हिस्सेदारी अनुसार पानी दिलवाया जाए। कलेक्टर ने एसडीएम सुसनेर को उक्त कृषक के आवेदन का निराकरण करने की निर्देश दिए।
आवेदिका मंजूबाई निवासी गाता का डेरा ने आवेदन देकर बताया कि उसके पति की मृत्यु वाहन दुर्घटना में हो गई है। परिवार भूमिहीन होने के साथ ही आय का अन्य कोई स्त्रोत नहीं होने से आर्थिक परेशानियां झेल रहा है। आवेदिका ने बताया कि पति की मृत्यु हो जाने से उसके छोटे-छोटे बच्चों का भरण पोषण करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शासन की योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता प्रदान करवाई जाए ताकि परिवार का भरण पोषण में सहयोग मिल सके। कलेक्टर ने सीईओ जनपद आगर को आवेदन निराकरण के निर्देश दिए।
आवेदिका कमलाबाई शर्मा ने अपनी भूमि का सीमांकन करवाने हेतु आवेदन देकर बताया कि उसकी भूमि सर्वे क्रमांक 212 कस्बा आगर में दर्ज है। जिसका सीमांकन करवाने हेतु ऑनलाइन आवेदन किया गया, परंतु जमीन का सीमांकन नहीं किया गया है। उक्त भूमि का सीमांकन करवाया जाए। कलेक्टर ने आवेदन तहसीलदार आगर को निराकरण के निर्देश दिए।
क्रमांक 189ध्फरवरीध्2022

Leave A Reply

Your email address will not be published.