*बाड़मेर में वोटिंग समय पूरा, गेट किए बंद:बूथ के अंदर पहुंचे वोटर्स दे सकेंगे वोट, नवविवाहित जोड़े दिया वोट, 5 बजे तक 69.95% वोटिंग*

0


बाड़मेर में मतदान प्रक्रिया

अंतिम दौर पहुंच चुकी है। बूथ के गेट बंद कर दिए गए है। गेट के अंदर जिले के कई बूथों पर बड़ी संख्या में महिलाओं और वोटरों की लाइनें लगी हुई है। पूरे दिन युवा, बुजुर्गो और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर वोटिंग करने के लिए भाग लिया है। पचपदरा विधानसभा के बालोतरा शहर में बूथ संख्या 109 पर दो पक्षों के बीच तनातनी हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को खदेड़कर मामला शांत करवाया।

मतदान समय पूरा होने के बाद गेट किया बंद, अंदर लगी महिलाओं और पुरूषों की लाइनें।
मतदान समय पूरा होने के बाद गेट किया बंद, अंदर लगी महिलाओं और पुरूषों की लाइनें।
मतदान करने के लिए नवविवाहित जोड़ा शादी की वेशभूषा पहनकर मतदान करने के लिए मतदान बूथ पहुंचे। वहां पर वोटर्स के बीच में आकर्षण केंद्र भी रहा। बाड़मेर में 5 बजे तक जिले की सात विधानसभा सीटों पर 69.95 फीसदी मतदान हुआ है। जिले की शिव विधानसभा सीट में 75.26 प्रतिशत, बाड़मेर में 73.29, बायतु में 74.25, पचपदरा में 66.37 प्रतिशत, सिवाना में 59.17, गुड़ामालानी में 72.61 और चौहटन में 68.63 प्रतिशत मतदान हुआ है। अब एक घंटे से भी कम का समय बचा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.