म.प्र.,जन अभियान परिषद,की विकासखण्‍ड,स्‍तरीय,बैठक,सम्पन्न, अपने,अपने, क्षेत्र में बोरी,बंधान एवं वैक्सीनेशन का सेकंड,डोज शत-प्रतिशत,करवाएं,संभाग समन्वयक,

0

म.प्र.,जन अभियान परिषद,की विकासखण्‍ड,स्‍तरीय,बैठक,सम्पन्न, अपने,अपने, क्षेत्र में बोरी,बंधान एवं वैक्सीनेशन का सेकंड,डोज शत-प्रतिशत,करवाएं,संभाग समन्वयक,

म.प्र. जन अभियान परिषद विकासखंड बडौद जिला आगर मालवा की विकासखण्‍ड स्‍तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन गणेश गौ शाला चिपिया में किया गया। बैठक में संभाग समन्‍वयक उज्‍जैन श्री शिव प्रसाद मालवीय गौ शाला के अध्यक्ष श्री बहादुर सिंह जी जामली श्री प्रेमसिंह जी चौहान जिला समन्वयक आगर की उपस्थिति में रखी गयी। बैठक का संचालन मेंटर श्यामलाल वर्मा द्वारा किया गया । अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम माँ सरस्वती का पूजन कर बैठक का शुभारम्भ किया गया। पूजन पश्चात अतिथियों का स्वागत माला व श्री फल से किया गया । बैठक में जिला समन्‍वयक श्री प्रेमसिंह जी द्वारा आगर जिला द्वारा संचालित गतिविधियों की जानकारी दी । श्री बहादुर सिंह जी ने गौ शाला के विषय में बताया व गौ माता हमारे जीवन में किस प्रकार उपयोगी है इस का महत्व बताया । संभाग समन्‍वयक द्वारा बैठक में बताया कि म.प्र. जन अभियान परिषद द्वारा वृहद स्‍तर पर कार्ये येाजना तैयार कर नवीन कार्यो की शुरूआत की जा रही है जिसमे सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं, कोरोना वालेंटियर्स एवं पूर्व की नवांकुर संस्‍थाओं एवं प्रस्‍फुटन समितियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेंगी। प्रत्‍येक ग्राम एवं शहर स्‍तर पर विभिन्‍न जोन एवं सेक्‍टर का गठन किया जाकर सामाजिक कार्यकर्ताओं की एक सशक्‍त टीम के माध्‍यम से आगामी योजनाओं का क्रियान्‍वयन किया जायेगा साथ ही एवं वर्तमान में आजादी का अमृत महोत्‍सव अंतर्गत बोरी बंधान पखवाडा जन अभियान परिषद द्वारा आयोजित किया जा रहा है जिसमें हमें अपने ग्राम व क्षेत्रों में बहनी वाले नदियों एवं नालों पर बोरी बंधान कर जल संरक्षण करना है। सभी अपने अपने क्षेत्र में वैक्सीनेशन सेकंड शत-प्रतिशत करवाएं । संभागीय समन्‍वयक द्वारा वर्ष 2017-18 एवं वर्ष 2018-19 में मुख्‍यमंत्री सामुदायिक नेतृत्‍व क्षमता विकास कार्यकम अंतर्गत बीएसडब्‍ल्‍यू उत्‍तीर्ण विद्यार्थियेां को विश्‍वविद्याल से प्राप्‍त उपाधी का वितरण किया गया एवं बताया गया कि बीएसडब्‍ल्‍यू एवं एमएसडब्‍ल्‍यू पाठयक्रम का पुन: संचालन जनवरी 2022 से प्रारंभ किया जा रहा है जिसमें सामाजिक कार्यकर्ताओं को नेतृत्‍व क्षमता विकास का उच्‍च स्‍तरीय प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा बैठक में सूसनेर बीसी श्री सतनारायण जी सोनी नलखेडा बीसी श्री प्रकाश जी शर्मा प्रस्फुटन नवांकुर संस्था व BSW के छात्र श्री राजेन्द्र सिंह टोकडा डॉक्टर प्रभुलाल व्यास जगदीश सिंह कुलमडी शिवनारायण आर्य राधेश्याम जोगचंद मोकमपुरी गोस्वामी सतनारायण शर्मा बालूसिंह कंडारी मदनसिंह जितेन्द्रसिंह ईश्वरसिंह हरिनारायण भागीरथ शर्मा अमरसिंह सहित समस्‍त सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे। आभार विकासखण्‍ड समन्‍वयक मदनलाल मालवीय ने व्यक्त किया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.