रेेैंगांव,चुनाव,में कांग्रेस,के जीतने,के बाद कांग्रेस,कार्यकर्ताओ,को इनाम,में मिला धक्का।

0

रेेैंगांव,चुनाव,में कांग्रेस,के जीतने,के बाद कांग्रेस,कार्यकर्ताओ,को इनाम,में मिला धक्का।


रैंगांव में कांग्रेस को मिली जीत का आभार व्यक्त करने आये पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी का स्वागत करने जब जिला कांग्रेस के महामंत्री एवं प्रवक्ता विजय रिझवानी जब माला लेकर श्री नाथ की ओर बढ़ रहे थे तभी उनके सिक्योरिटी जवान ने निर्दयता पूर्वक रिझवानी को धक्का देकर किनारे करना चाहा तो इससे खिन्न हो कर विजय ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए चिल्ला कर कहा धक्का मत देना तमीज़ से पेश आओ 32 साल से कांग्रेस का काम कर रहा हू तो अपराध नहीं कर रहा ।
तभी श्री कमलनाथ ने स्तिथि को संभाला और विजय की माला को स्वीकार कर उनसे भोपाल आकर मिलने को कहा तब विजय ने भी उनका अभिवादन किया । इसके बाद रिझवानी ने श्री कमलनाथ को ट्वीट कर कांग्रेस में जमीनी कार्यकर्ताओ के सम्मान की बात कही विजय ने शिकायत में कहा कार्यकर्ताओ का सम्मान होगा तभी पार्टी मजबूत होगी और प्रदेश में कांग्रेस की पुनः सरकार बनेगी । कार्यकर्ता नींव है उसे आप मजबूत करे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.