अंतरराष्ट्रीय, हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल, चित्तौड़, द्वारा, दिया गया, जिला कलेक्टर, को राष्ट्रपति, महोदय, के नाम पर ज्ञापन,
चित्तौड़गढ़। अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजंरग दल ने #अयोध्या में #श्रीरामजन्मभूमिमंदिरनिर्माण में अग्रणी रहे #प्रतिनिधियों के नाम #शिलान्यास में लिखे जाने एवं #सनातनीवैष्णोंपरम्पराकामंदिर होने से इसे #धर्मनिरपेक्ष या #सेक्यूलर नहीं बनाये सरकार व #फैजखानकेप्रवेशपररोकलगाने की मांग को लेकर शुक्रवार को #राष्ट्रपति के नाम #जिलाकलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष अमृत माली ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा बनाये गये राम जन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट की सभी गतिविधियां सरकार के तहत है। जन्मभूमि मंदिर का शिलान्यास 9 नवम्बर 1989 में तत्कालीन उत्तरप्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के समय प्रधानमंत्री रहे राजीव गांधी के कार्यकाल में गृहमंत्री बूटा सिंह ने लखनऊ जाकर जमीन पर शिलान्यास की अनुमति दी जिस पर महंत अवैद्यनाथ और अयोध्या के रामचन्द्र परमहंस, अशोक सिंघल, कामेश्वर चैपाल के हाथों शिलान्यास हो चुका है इसलिए शिलान्यास में इनके नामों का उल्लेख किये जाने वहीं राम मंदिर सनातनी वैष्णों परम्परा का मंदिर है तथा पूजा अर्चना संचालन वेदों के आधार पर होने से इसे धर्मनिरपेक्ष या सेक्यूलर नहीं बनाने का प्रयास करने और फैज खान के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग को लेकर शुक्रवार को विभाग अध्यक्ष संपत कालिया, राष्ट्रीय महिला परिषद विभाग अध्यक्ष इन्द्रा सुखवाल, नगर अध्यक्ष सतीश पोखरना, छात्र परिषद जिलाध्यक्ष घनश्याम साहू, नगर अध्यक्ष लोकेश शर्मा, नगर सुरक्षा प्रमुख शिवप्रकाश लोधा, तहसील उपाध्यक्ष सोनू श्रोत्रिय,नगर अध्यक्ष लोकेश शर्मा, गौरक्षा जिलाध्यक्ष करण मालवी, नगर अध्यक्ष हिमांशु जैन, उपाध्यक्ष लोकेश साहू, प्रखण्ड संयोजक किशन भोई, राजू सुथार, जीवन गर्ग, विजय बैरागी, अनूप माली, किशन साहू आदि द्वारा राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।