दिवाली के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देशवासियों और विदेश में रहने वाले सभी भारतीयों को दिवाली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने इस दौरान लोगों से अपील की कि वह अपनी खुशियों में गरीब बेसहारा और जरूरतमंद लोगों को शामिल करें। साथ ही उन्होंने इस दिवाली पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए खुशी और उत्साह के साथ मनाने की भी बात कही।राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर संदेश साझा करते हुए लिखा, “दीपावली के शुभ अवसर पर सभी को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं! दीपावली के शुभ अवसर पर मैं सभी देशवासियों और विदेश में रह रहे सभी भारतीयों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं।”
✒️ *जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जनपदवासियों को दी दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।*
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने जनपदवासियों को दीपावली पर्व की बधाई देते हुए उनके स्वास्थ्य, सुख, समृद्धि एवं खुशहाल भविष्य की कामना की है। जनपद के सभी अधिकारियों ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि इस अवसर पर कम से कम पटाखों का प्रयोग करें, सावधानी बरतें और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्धारित मानको का पालन करें,जिलाधिकारी ने लोगो से अपील की है कि दिपावली के अवसर पर कम से कम पटाखे जलाऐं। पटाखे जलाते समय बच्चों के साथ बड़े अवश्य रहें। उन्होंने यह भी अपील किया है कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए जरूरी है कि ग्रीन पटाखे जलाये जाएं।डीएम इन्द्र विक्रम सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने अपने बधाई संदेश में सभी को दीपावली, भैयादूज और छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए जनपदवासियों से यह भी आहृवान किया है कि अपने को सुरक्षित रखकर दीपावली के पर्व को परम्परागत ढंग एवं हर्षोंल्लास के साथ मनायें।
✒️ *घूसखोरी में उत्तर रेलवे के 5 कर्मचारी हुए नामजद*
सीबीआई ने उत्तर रेलवे ने लखनऊ डिवीजन में घूस लेने वाले पांच और अधिकारी-कर्मचारियों को आरोपी बनाते हुए उनकी तलाश तेज कर दी है। सीबीआई ने यह नाम पांच लाख रुपए लेने मामले में गिरफ्तार डिप्टी चीफ इंजीनियर हरीश कुमार और ठेकेदार वीरेंद्र तोमर व प्रशांत को गिरफ्तार करने के बाद नाम भी खोल दिए हैं। जिसमें हजरतगंज कार्यालय में तैनात डिप्टी चीफ इंजीनियर जय सहित अन्य अधिकारी शामिल हैं।
✒️ *दीपावली के बाद तेजस एक्सप्रेस का किया जाएगा संचालन*
दीपावली बाद दिल्ली जाने वालों के अच्छी खबर है। 14 नवंबर 82501 तेजस एक्सप्रेस का संचालन किया जाएगा। 14 नवंबर को मंगलवार पड़ रहा है। अभी तक को मंगलवार के दिन तेजस का संचालन नहीं होता था। लेकिन इस बार संचालन भी होगा और इसमें अतिरिक्त कोच भी जोड़े जाएंगे। त्योहार बाद लौटने वालों की इतनी भीड़ है कि ट्रेनों में जगह नहीं है।
✒️ *सरकार बनी तो सेना मेंअग्निवीर भर्ती बंद करेंगे,अखिलेश कालोकसभा चुनाव के लिए बड़ा वादा*
अखिलेश यादव नेअग्निवीर योजना को लेकर बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि सत्ता में आए तो अग्निवीर भर्ती योजना को खत्म कर देंगे। 2024 के लोकसभा चुनाव घोषणा पत्र में समाजवादी पार्टी इसे शामिल करेगी। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर नोटबंदी की लाइन में पैदा हुए खजांची नाम के बच्चे का सातवां जन्मदिन मनाने के बाद मीडिया से बातचीत में अखिलेश ने ये दावा किया। अखिलेश ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार पूरी तरह संवदेनहीन है। अग्निवीर भर्ती योजना पर सवाल खड़े करते हुए अखिलेश ने कहा कि यदि हम सत्ता मेंआए तो ये योजना खत्म करेंगे।
✒️ *भाजपा संकल्प पत्र में मुफ्त शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, किसान और महिलाओं को मिलेंगी सुविधाएं*
17 नवंबर को होने वाले मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी अपने संकल्प पत्र में ‘खुशहाल मध्य प्रदेश’ देने के वादे के साथ कांग्रेस के वचन पत्र का जवाब भी देगी। शनिवार को भोपाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भाजपा का यह संकल्प पत्र जारी करेंगे। जागरण को मिली जानकारी में अपने संकल्प पत्र में भाजपा ने जहां प्रदेश के हर भूमिहीन परिवार को भूखंड और आवास देने का वादा किया है तो प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा प्रस्तुत पढ़ो-पढ़ाओ योजना के जवाब में बेटियों के लिए केजी से पीजी (स्नातकोत्तर) तक मुफ्त शिक्षा का वादा भी शामिल किया है।
✒️ *ट्रक ने टेंपो में मारी टक्कर,अलीगढ़ के युवक की भोपाल में हुई मौत*
गांव हैबतपुर कोटरा के मजरा नगला मुस्लिम निवासी युवक भोपाल में रहकर मजदूरी करता था। टेंपो में जाते समय एक ट्रक ने उसमें टक्कर मार दी। जिससे युवक की मौत हो गई।22 वर्षीय आलम पुत्र सियाद खां मध्य प्रदेश राज्य के जनपद भोपाल में मजदूरी कार्य करता था। बृहस्पतिवार सुबह करीब नौ बजे टेंपो में सवार होकर मजदूरी कार्य के लिए जा रहा था। रास्ते में सामने से तेज गति से आ रहे ट्रक ने टेंपो में टक्कर मार दी। जिससे टेंपो में सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
✒️ *यूपी के आगरा-मथुरा रूट की 5 फरवरी तक कई ट्रेन हुईं कैंसिल*
आगरा मंडल के मथुरा स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग के काम के चलते नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य होना है। रेलवे ने कई ट्रेनों को निरस्त करने,आंशिक निरस्त करने, मार्ग परिवर्तन, रेगुलेट करने की घोषणा की है। आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि आगरा कैंट-पलवल ईएमयू 27 नवंबर से 5 फरवरी तक, पलवल-आगरा कैंट ईएमयू 28 नवंबर से 6 फरवरी तक निरस्त रहेगी। बयाना जंक्शन-यमुना ब्रिज पैसेंजर 4 जनवरी से 5 फरवरी तक, यमुना ब्रिज-बयाना पैसेंजर 4 जनवरी से 5 फरवरी तक निरस्त रहेगी।
✒️ *यू-ट्यूब पर अभद्र टिप्पणी करने वाले यू-ट्यूबर के खिलाफ दी तहरीर*
आतंकी कनेक्शन को लेकर सुर्खियों में आने के बाद यू-ट्यूबर द्वारा प्रसारित वीडियो में एएमयू के बारे में टिप्पणी पर छात्रों में आक्रोश है। यू-ट्यूबर द्वारा यू-टूयब पर एक वीडियो जारी किया गया है। उसमें कहा गया है कि यहां जिन्ना की फोटो लगाई जाती है। आतंकियों का समर्थन कर सीएम के बारे में अभद्र टिप्पणी की जाती है। इस वीडियो पर एएमयू के छात्र नेता फरहान जुबैरी ने कहा हमारी प्रतिष्ठित संस्था के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी और झूठे आरोप लगाए हैं। जिससे इसकी प्रतिष्ठा खराब हुई है। इन आरोपों की गंभीरता और विश्वविद्यालय की छवि को होने वाले संभावित नुकसान के मद्देनजर यू-ट्यूबर के खिलाफ तहरीर दी है।