वाराणसी,ऐसे फ्राडो,के लिएअब जानना ये है कि कंपनी,अपने लड़को की डिटेल कैसे पुलिस को देती है जिसका भुगतान वह ख़ुद करता है या,
होम क्रेडिट फाइनेंस कंपनी
वाराणसी
कुछ मोबाइल के दुकानदारों के साथ कंपनी के ra जिन्हें कंपनी अपने दुकानदारों के हेल्प के लिए वर्क कराती हैं उनका वर्क होता है दुकानदारों के कस्टमर को मोबाइल फाइनेंस करना वह पर्सनल कंपनी का प्रजेंट में वर्क कर रहें और करते आ रहें पर आज कुछ कंपनी के लड़के जिसका नाम प्रमोद तिवारी औऱ अन्य है जो की हमारी औऱ कई दुकानदारों की प्रतिष्ठान जा कर मोबाइल फाइनेंस करते हैं।
आज कुछ ऐसा हुआ जब मुझे कस्टमर के माध्यम से पता चला कि उनकी होम क्रेडिट पर्सनल लिमिट कार्ड से जो कि उन्हीं कंपनी के लड़को के माध्यम से बनाया जाता है उनकी सुविधा के लिए जो कि आज उन्ही कंपनी के लड़कों ने किसी औऱ को OTP के माध्यम से दुकानदार को ग़ुमराह कर के जानकारी देते है कि उनके घर का है आप दे दीजिए उसे मोबाइल फाइनेंस कर देते हैं। बताते है कि जिसका भी कंपनी का कार्ड बना है उनके घर का मेंबर यूज कर शकता है।
बाद में उस मोबाइल को किसी ना किसी को बेच दिया जाता है इसमें साफ नज़र आ रहा लेने वाला भी उसका आदमी होता है औऱ उसे कस्टमर बना कर बुलाया जाता हैं।
जब कि 3 साल से बनारस में होम क्रेडि फाइनेंस कंपनी काम कराती आ रही अब जानकारी मिलती है कि उन लड़को को सारी जानकारी दुकानदारों की पहले से रहती हैं।
ऐसे फ्राडो के लिए
अब जानना ये है कि कंपनी अपने लड़को की डिटेल कैसे पुलिस को देती है जिसका भुगतान वह ख़ुद करता है या?
प्रजेंट में विक्की मोबाइल से इस लड़के ने बिना ऑनर को बताए कस्टमर के otp के मध्यम से मोबाइल इधर से उधर kiya है यह आरोप हैं।✍🏻