अपर,कलेक्टर हुए सेवानिवृत्त, कलेक्टर, ने शाल, श्रीफल, भेंट कर दी भावभीनी बिदाई,
आगर मालवा 30 नवंबर/ अपर कलेक्टर श्री अशफाक अली आज सेवानिवृत्त होने पर कलेक्टर सभाकक्ष में कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा द्वारा शाल श्रीफल भेंट कर भावभीनी बिदाई दी गई कलेक्टर श्री शर्मा ने अपर कलेक्टर द्वारा अपने सेवाकाल में किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस दौरान संयुक्त कलेक्टर अवधेश कुमार शर्मा द्वारा भी अपर कलेक्टर श्री अली के कार्यों पर प्रशंसा व्यक्त की गई इस दौरान राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा भी पुष्प माला पहनाकर श्री अली को बिदाई दी गई। इस अवसर पर भू अभिलेख अधीक्षक श्री राजेश सरवटे सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।