आंखों,से आंसू,अपने,आप,निकलने लगते है जब 500 साल बाद पावागढ़,वाली माता,मन्दिर,के शिखर,पर ध्वजा मोदी,ने फहराई,

0

आंखों,से आंसू,अपने,आप,निकलने लगते है जब 500 साल बाद पावागढ़,वाली माता,मन्दिर,के शिखर,पर

सुल्तान_महमूद ने तोड़ दिया था ये प्राचीन मंदिर, और मंदिर को शिखर को तोड़कर मंदिर के माथे पर दरगाह बना दी थी जब से आज तक 500 सालों तक माता के मंदिर के शिखर पर दरगाह थी ध्वज नहीं था । पर जैसे 2014 के बाद भारत ने फिर से करवट लेना शुरू की कश्मीर अयोध्या और काशी विश्वनाथ के साथ पावागढ़ वाली माता के मंदिर पर भी आज दरगाह को शिखर से हटाकर 500 सालों के बाद पुनः धर्म ध्वजा फहराई मोदी ने। मित्रों यह बहुत भाउक पल है, 500 सालों तक हमारी माता जगदंबा अपने ही पावागढ़ में बिना ध्वज के रही आक्रमणकारी सुल्तान अहमद के पाप को धोने में 500 साल लगे दुर्भाग्य से आजादी के बाद कांग्रेस ने भी 70 साल वही किया जो मुगल आक्रमणकारियों ने सनातन को खत्म करने के लिए किया था लेकिन ईश्वर ने 2014 के बाद भारत को फिर से उठ खड़ा करने की ठानी और हिंदू के जागरण और भारत के स्वाभिमान की पुनर्स्थापना प्रारंभ हो गई। स्वर्गीय अशोक सिंघल जी ने बिल्कुल सही कहा था 1200 सो साल के बाद भारत को मजबूत हिंदू शासक मिला है नरेंद्र मोदी के रूप में। जय माता दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.