आओ बनाए मिशन,सफल, पहुंचाएं,हर घर जल जल जीवन मिशन, पर आवासीय,कार्यशाला का आयोजन,

0

आओ बनाए मिशन,सफल, पहुंचाएं,हर घर जल जल जीवन मिशन, पर आवासीय,कार्यशाला का

// समाचार //
आगर-मालवा, 10 जनवरी/ जल शक्ति मंत्रालय की महत्वपूर्ण योजना जल जीवन मिशन की चार दिवसीय आवासीय कार्यशाला आज सोमवार को श्रीकुंज होटल आगर में प्रारंभ हुई। यह कार्यशाला राष्ट्रीय जल जीवन मिशन द्वारा चयनित की रिसोर्स सेंटर लेवल 3 विभावरी द्वारा आयोजित की जा रही है.
कार्यशाला का उद्घाटन जिला कलेक्टर एवं मिशन लीडर श्री अवधेश शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत डीएस रणदा, कार्यपालन अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री मनोज भास्कर की उपस्थिति में हुआ।
कलेक्टर ने कार्यशाला शुभारम्भ अवसर पर कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की इस योजना का मुख्य लक्ष्य-2024 तक हर घर जल पहुँचाने का है और इसके लिए चिंहित गांवों के जन प्रतिनिधियों, जल एवं स्वास्थ्य समिति के सदस्यों का प्रशिक्षण करना महत्वपूर्ण चरण है। जिले में जल जीवन मिशन में अच्छा कार्य हो रहा है। हर गांव तक शुद्ध जल पहुंचाया जाएगा।
विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री मनोज भास्कर ने कहा कि हम आगर को रोल मॉडल बनाना चाहते है और समुदाय की भागीदारी से हर घर जल पहुंचाने की योजना का शत प्रतिशत क्रियान्वयन करेंगे। विभावरी संस्था ने इस काम में सबकी क्षमता वृद्धि करने को प्रशिक्षण का और तकनीकी पहलुओं पर विभाग की मदद की जो पहल की है वह सराहनीय है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी डीएस रणदा ने कहा कि आगर देश का दूसरा जिला है जहां ये प्रशिक्षण जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में विभावरी संस्था जतन से कर रहीं है और जिला प्रशासन इसे सफल बनाने में कोई कसर नही छोड़ेगा
विभावरी के डॉक्टर सुनील चतुर्वेदी ने जल जीवन मिशन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला और संस्था का परिचय देते हुए कहा कि गत दो दशकों से विभावरी ने प्रदेश भर में पानी प्रबन्धन के महत्वपूर्ण काम किये है। साथ ही प्रदेश और देश मे शासकीय विभागों के साथ विभिन्न मंत्रालयों और स्वैच्छिक संस्थाओं के प्रशिक्षण का भी काम किया है।
जल शक्ति मंत्रालय भारतीय सरकार द्वारा प्रशिक्षण संस्था के रूप में जल जीवन मिशन के लिए काम करते हुए विभावरी जल जीवन मिशन के लिए कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है। डॉ. सुनील चतुर्वेदी ने कहा कि जिला प्रशासन के सहयोग से जिले के सभी चिंहित गांवों में विस्तृत योजना बनाकर काम किया जा रहा है
पाठ्यक्रम की डिजाइन के बारे में बात करते हुए विभावरी की डॉ. सोनल ने कहा कि चार दिवसीय प्रशिक्षण में कोर्स इस तरह डिजाइन किया गया हैं कि प्रतिभागियों को इस मिशन से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी मिल सकें, वे कौशल और दक्षता के साथ अपने-अपने गांवों में क्रियांवयन में अपनी सार्थक भूमिका निभा सकें। इसमें अकादमिक मुद्दों की समझ के साथ व्यवहारिक ज्ञान, पानी परीक्षण, फील्ड विजिट और कई प्रकार के तकनीकी सत्र रखें गए है ताकि आवासीय व्यवस्था का लाभ लेकर सभी लोग हर पहलू से अवगत हो सकें।
इस प्रशिक्षण में आगर जिले के चार ब्लॉक – सुसनेर, आगर, बडौद, नलखेड़ा के करीब 70 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे है। इसके साथ क्रियान्वयन एजेंसी तनिष्का ग्रामीण शहरीय महिला विकास केंद्र, विभाग के सूचना प्रबंध तंत्र और बिहेवियर चेंज कम्युनिकेशन के जिला और ब्लॉक स्तरीय अधिकारी भी हिस्सा ले रहे है। इस अवसर पर सहायक यंत्री केदारनाथ खत्री भी उपस्थित थे। प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के रूप में विपिन पंड्या, राजेश खत्री, महेश शर्मा भी उपस्थित थे।
. क्रमांक/89/जनवरी/2022 hindisatta.in

Leave A Reply

Your email address will not be published.