आगर मालवा,कानड़,के समीप कोरोना,संदिग्ध,मिलने,से गांव,वालों में भी दहशत,

0

कानड़ नगर के समीपस्थ गांव गाजरिया जिला आगर मालवा में कोरोना संदिग्ध मिलने से नगर में दहशत का माहौल बन गया है शुक्रवार सुबह अमित स्वास्थ्य केंद्र पर सर्दी खांसी और सांस लेने में तकलीफ होने पर समीपस्थ गांव गाजरिया का एक व्यक्ति अपना इलाज कराने आया था इस दौरान डॉ जसवंत नायक द्वारा मरीजों को होना के लक्षण पाए जाने पर आपराधिक जांच के लिए जिला चिकित्सालय आगर कोरोना टेस्ट के लिए एंबुलेंस से भेजा गया संदिग्ध मिलने की सूचना प्राप्त होते ही स्वास्थ्य केंद्र पर नायब तहसीलदार जे पी गोतम थाना प्रभारी जे एस मंडलोई ओपी दिलीप कटारे आदि स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे कोरोना लक्षण पाए जाने पर संदिग्ध मरीज को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय आगर भेजा गया था लेकिन जिला चिकित्सालय पर मरीज की जांच के सैंपल लेने के बाद मरीज को पुनः कानड़ भेज दिया गया है कानड़ पहुंचने पर मरीज को का लड़के छात्रावास में क्विरेटाइन किया गया है संदिग्ध मरीज से पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उज्जैन के समीपस्थ ग्राम जवासिया प्याज के पैसे लेने के लिए गया था और उसी दिन पैसे लेकर वापस अपने घर गाजरिया लौट आया था इस बीच वह अपने घर परिवार व गांव के अन्य लोगों से भी मिला था सूचना पर ग्राम गाजरिया मेडिकल ऑफिसर जसवंत नायक पहुंचे और उसके परिवार से गांव के अन्य लोगों का भी चेकअप किया गया
जिला आगर मालवा कानड़ से संवाददाता गोवर्धन कुम्भकार की रिपोर्ट

आगर मालवा,कानड़,के समीप कोरोना,संदिग्ध,मिलने,से गांव,वालों में भी दहशत,

Leave A Reply

Your email address will not be published.