आगर-मालवा,16 नवम्बर, कलेक्टर,श्री अवधेश शर्मा, के निर्देशन, में मंगलवार,को जनसुनवाई,सम्पन्न की गई।
जिसमें संयुक्त कलेक्टर अवधेश कुमार शर्मा, जिला योजना अधिकारी डॉ. सुनील चौहान, पीओ डूडा एस कुमार द्वारा ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों से आवेदकों से आवेदन प्राप्त कर उनकी समस्याओं को सुनकर विभागीय अधिकारियों को निर्धारित समय-सीमा में निराकरण हेतु आवेदन सौंपे गए। जनसुनवाई में कुल 34 आवेदन प्राप्त हुए।
जनसुनवाई में बाबूलाल पिता कालूराम निवासी अयोध्या बस्ती आगर ने आवासीय पट्टा दिलाने हेतु आवेदन दिया। आवेदक ने बताया कि वह विगत 15 वर्षों से अयोध्या बस्ती आगर में कच्ची झोपड़ी बनाकर निवास कर रहा है। उसका परिवार गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करता है। परिवार में पत्नी, पुत्र और पुत्री शामिल है। वर्तमान में कच्चा घर जर्जर अवस्था में हो गया है। जिससे कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। शासन की योजना अंतर्गत आवासीय पट्टा प्रदान कर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाया जाए, जिससे की आवास संबंधी समस्याओं से निजात मिल सकें।
आवेदक मुबारक हुसैन पिता कासिम मुल्तानी निवासी आगर ने आवेदन देकर बताया कि उसका एक कृषि शामिलाती खाता ग्राम आवर में है। जिसका पारिवारिक बंटवारे का आवेदन विधिवत रूप से न्यायालय तहसील आगर में पेश किया गया था। उक्त प्रकरण में न्यायालय द्वारा हुए आदेश की प्रमाणित प्रतिलिपि की आवश्यकता होने पर लोक सेवा गारंटी व जिला प्रतिलिपि शाखा में आवेदन पेश किया गया था। किंतु न्यायालय द्वारा उक्त प्रकरण संबंधी आदेश रिकार्ड में जमा नहीं करवाए जाने पर, बंटवारे आदेश की प्रतिलिपि प्राप्त नहीं हो पा रही है। तहसील न्यायालय द्वारा ही प्रकरण में आदेश को नहीं ढूंढा जा रहा है, जिससे परेशानी हो रही है। प्रमाणित प्रतिलिपि प्रदान करवाई जाए। इसके साथ ही जनसुनवाई में स्वामित्व भूमि का कब्जा दिलवाने, बंद रास्ता खुलवाने, पेंशन चालू करवाने सहित अन्य समस्याओं से संबंधी आवेदन आवेदकों द्वारा प्रस्तुत किए गए।