आगर-मालवा, 29 अक्टूबर,कलेक्टर,श्री अवधेश शर्मा,ने शुक्रवार, को ब्लॉक,मेडिकल,ऑफिसर,की बैठक,लेकर,कोविड-19 टीकाकरण,में लक्ष्यपूर्ति,करने के निर्देश दिए।

0

आगर-मालवा, 29 अक्टूबर,कलेक्टर,श्री अवधेश शर्मा,ने शुक्रवार, को ब्लॉक,मेडिकल,ऑफिसर,की बैठक,लेकर,कोविड-19 टीकाकरण,में लक्ष्यपूर्ति,करने के निर्देश दिए।

आगर-मालवा, 29 अक्टूबर/ कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा ने शुक्रवार को ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर की बैठक लेकर कोविड-19 टीकाकरण में लक्ष्यपूर्ति करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि माह नवम्बर, दिसम्बर में लगने वाले सेंकड डोज शत-प्रतिशत व्यक्तियों को लगाने हेतु योजनाबद्ध कार्य करें। सेंकड डोज ड्यू लिस्ट सभी आशा कार्यकर्ताओं को उपलब्ध करवाएं, जिससे की वे सभी पात्र व्यक्तियों से सम्पर्क कर, उनका टीकाकरण करवा सकें। साथ ही अब तक की सेकंड डोज की ड्यू लिस्ट के अनुसार सभी का वैक्सीनेशन हुआ है या नही इसके जानकारी ली जाए। सेंकड डोज सभी पात्र व्यक्तियों को समयसीमा में लग जाएं। कलेक्टर आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कोविड-19 वैक्सीनेशन की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिए कि महिला बाल विकास की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित कर उन्हें सभी पात्र व्यक्तियों के टीकाकरण करवाने निर्देशित करे। जिससे की वे गांवों में सम्पर्क कर लोगों को पीले चावल देकर टीकाकरण हेतु प्रेरित कर वैक्सीनेशन करवा सकें। उन्होंने सीएमएचओ व टीकाकरण अधिकारी को अभियान की सघन मॉनिटरिंग करने व समय-सीमा में लक्ष्य पूर्ति कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के सभी प्रकार के अवकाश पर जाना भी प्रतिबंधित करते हुए सीएमओ को निर्देशित किया कि बगैर संज्ञान में लाए किसी को अवकाश स्वीकृत न करे।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री डीएस रणदा, सीएमएचओ डॉ एसएस मालवीय, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता, समस्त बीएमओ व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.