आज कानड़,के राजवाड़ा,सूर्यवंशी मोहल्ले,के राम मंदिर,चौक,पर महिला मोर्चा,द्वारा,मन की बात, कार्यक्रम का आयोजन किया,गया,

0

आज कानड़,के राजवाड़ा,सूर्यवंशी मोहल्ले,के राम मंदिर,चौक,पर महिला मोर्चा,द्वारा,मन की बात, कार्यक्रम का आयोजन किया,गया,

जिसमें भारतीय जनता पार्टी के समस्त नेताओं के साथ मोहल्ले में लोगों और माताओं ने मन की बात कार्यक्रम को सुना
कार्यक्रम के पहले राजवाड़ा स्थित श्रीराम मंदिर में वरिष्ठ नेता श्री कैलाश जी परिहार श्रीमती तरूलता जी राठौर श्रीमती कविता शर्मा मंडल महामंत्री श्री भूपेंद्र सिंह दरबार श्री मुकेश जी केलकर वरिष्ठ नेता श्री विजय जी गोयल जिला कार्यकारिणी सदस्य योगेश जी शर्मा दयाराम जी खजुरिया बने सिंह जी चौहान युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्री अंकुर जी शिंदे
द्वारा श्री राम मंदिर में पूजा अर्चना की गई इसके पश्चात संत रविदास जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर मन की बात कार्यक्रम को सुना
सभी का धन्यवाद एवं आभार
श्रीमती कविता आशीष शर्मा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष कानड़

Leave A Reply

Your email address will not be published.