आज,चुनाव,कार्य में संलग्न 196 शासकीय,सेवकों ने पोस्टल,बैलेट,से दिया मत,आगर-मालवा,

आज चुनाव कार्य में संलग्न 196 शासकीय सेवकों ने पोस्टल बैलेट से दिया मत
आगर-मालवा, 09 नवम्बर/विधानसभा निर्वाचन-2023 के चुनाव ड्यूटी में संलग्न शासकीय सेवकों द्वारा अपना मतदान मतपत्र के माध्यम से दिया जा रहा है। गुरूवार को संयुक्त कलेक्टर कार्यालय में स्थापित डाक मतपत्र एवं ईडीसी फैसीलिटेशन सेंंटर पर चुनाव ड्यूटी में संलग्न 196 कार्मिकों द्वारा डाकमत पत्र से मतदान किया गया । जिसमें विधानसभा क्षैत्र क्रमांक-165, सुसनेर में 156 व 166, आगर (अजा) में 40 मत डाले गए।