आज, से पुरा, बिहार, लाक, होगी सख्ती,कोरोना, के बढ़ते,

0

आज, से पुरा, बिहार, लाक, होगी सख्ती,कोरोना, के बढ़ते,

पटना :कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए गुरुवार से प्रदेश में लाकडाउन लागू हो रहा है यह 31 जुलाई तक रहेगा इस दौरानहोगी31 प्रदेश की सीमाएं सील रहेगी कहीं भी बेवजह आने जाने की मनाही होगी बिना आवश्यक काम सड़क पर निकलते लोगों के वाहन जब्त होंगे तो बिना मास्क पकड़े जाने पर जुर्माना भरना पड़ेगा बुधवार को मुख्यसचिव दीपक कुमार और पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने सभी जिलाधिकारियों और एसएसपी एसपी के साथ विडियो कांफ्रेंस कर लाकडाउन का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया मुख्य सचिव ने विडियो कांफ्रेंस में अधिकारियों से कहा कि वे अपने क्षेत्र की स्थिति का आकलन बेहतर तरीके से कर सकते हैं उन्हें पता है कि कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है जिसे देखते हुए सरकार ने लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए राज्य में फिर से लाकडाउन का फैसला किया है अधिकारी इस दौरान पुरी सख्ती बरते वीडियो कांफ्रेंस में मुख्य सचिव डीजीपी के साथ मुख्यालय के दुसरे पदाधिकारी भी शामिल हुए आवश्यक काम से जाने वालों को बेवजह परेशान ना किया जाए ना ही अनावश्यक घूमने वालों के प्रति नरमी दिखाई जाए जिस मकसद के लिए लाकडाउन लगाया गया है वह पूरा होना चाहिए पुलिस महानिदेशक ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आफिस में बैठेकर सिथतियो को नियंत्रित करने का प्रयास ना करें केवल अनुमति प्राप्त निजी वाहनों को ही एक जिला से दुसरे जिला में परिचालन की इजाजत होगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.