आनंद उत्सव,2022 14 से 28 जनवरी के मध्य,आनंद उत्सव,का आयोजन जिले में किया जाएगा,

0

आनंद उत्सव,2022 14 से 28 जनवरी के मध्य,आनंद उत्सव,का आयोजन जिले में किया जाएगा,

// समाचार //
आगर मालवा 10 जनवरी/ 14 से 28 जनवरी के मध्य आनंद उत्सव का आयोजन जिले में किया जाएगा। इस हेतु अनुभाग स्तर से प्रत्येक जनपद वार 2-3 पंचायतों को मिलाकर कुल 76 क्लस्टर ग्रामीण क्षेत्रों में बनाएं गए हैं तथा सात क्लस्टर नगरीय निकाय में बनाए गए हैं तथा इन समस्त कलस्टरों में एक-एक नोडल अधिकारी बनाया गया है जो क्षेत्र के सक्रिय स्वयंसेवी संस्थाओं, आनंदको, जनअभियान परिषद के माध्यम से परंपरागत खेल प्रतियोगिताएं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न कराएंगे।
नोडल अधिकारी ओपी विजयवर्गीय ने बताया कि इस संबंध में आज 10 जनवरी सोमवार को राज्य आनंद संस्थान मध्य प्रदेश के मुख्य कार्यपालन अधिकारी की उपस्थिति में वीडियो कांफ्रेंस का आयोजन हुआ। जिसमें संपूर्ण कार्यक्रम के क्रियान्वयन के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश प्रदान किया गया।
नोडल अधिकारी ने आमजन से अपील की है कि यह उत्सव आमजन का उत्सव है अधिक से अधिक ग्रामीण एवं शहरी नागरिक भाग लेकर आनंदमय वातावरण निर्मित करें। भाग लेने वाले समस्त प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र भी कार्यक्रम स्थल पर प्रदान किया जाएगा

Leave A Reply

Your email address will not be published.