कल,मध्य प्रदेश,के पूर्व मुख्यमंत्री,सम्मानीय राजा साहब दिग्विजय,सिंह जी राज्यसभा सांसद,आंदोलन समिति के राष्ट्रीय प्रभारी से भोपाल,जा करके भेंट की,

0

कल,मध्य प्रदेश,के पूर्व मुख्यमंत्री,सम्मानीय राजा साहब दिग्विजय,सिंह जी राज्यसभा सांसद,आंदोलन समिति के राष्ट्रीय प्रभारी से भोपाल,

कल मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सम्मानीय राजा साहब दिग्विजय सिंह जी राज्यसभा सांसद आंदोलन समिति के राष्ट्रीय प्रभारी से भोपाल जा करके भेंट की हाल ही में किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर जी और किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजपूत एवं किसान कांग्रेस खिलचीपुर के ब्लॉक अध्यक्ष जगन्नाथ सिंह तोमर सुठालिया ब्लॉक किसान कांग्रेस के अध्यक्ष सरदार सिंह सरावत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरि सिंह राजपूत पट्टी माननीय राजा साहब को हर्ट किया और क्षेत्र में आ रही किसान को समस्या 20 21 का बीमा के द्वारा भुगतान नहीं किया गया निवेदन किया गया जो किसानों को आ जाए अभी राजगढ़ खिलचीपुर क्षेत्र के कुछ हिस्सों में हुई ओलावृष्टि और शीत लहर तहसील में पूरे राजगढ़ जिला में जो हुआ फसल में नुकसान उसका अतिशीघ्र सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा दिलाया जाए शीतलहर से जो किसानों को चना मशहूर धना रायडा गेहूं मटर आदि फसल में नुकसान जो शीत लहर से हुआ है उसका तुरंत सर्वे कराकर मुआवजा दिलाया जाए और किसान कांग्रेस के द्वारा माचलपुर से लेकर गए कुरावर तक सभी तहसील में जन जागरण यात्रा निकाली जाएगी उसकी किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिने गुर्जर जी राजेंद्र सिंह राजपूत चर्चा कीसाथ में किसान कांग्रेस के उपाध्यक्ष गोकुल सरपंच भडवद भी उपस्थित थेhindisatta

Leave A Reply

Your email address will not be published.