कालीचरण,जी महाराज,के बारे में कुछ नई बातें सामने आ रही हैं,

0

कालीचरण,जी महाराज,के बारे में कुछ नई बातें सामने आ रही हैं,

एक भोले भाले संत को फंसाने का श्राप लगेगा कांग्रेस पार्टी को―

अब पता ये चला है कि कालीचरण जी महाराज सिर्फ 8वीं पास हैं एक बार उनका एक टीवी इंटरव्यू भी सामने आया था जिसमें उन्होंने पहले शिवतांडव स्त्रोत का पाठ पढ़ा और फिर जब उनकी प्रशंसा की गई तो उन्होंने कहा कि मुझे सिर्फ यही आता है मैं कोई ज्यादा पढ़ा लिखा नहीं हूं …

कालीचरण जी महाराज महाराष्ट्र के अकोला के रहने वाले हैं और उनका वास्तविक नाम अभिजीत सारग है उनके पिता एक मेडिकल शॉप चलाते हैं अभिजीत सारग जी इंदौर में अपनी मौसी के यहां चले गए थे और वहीं वो हिंदू संत भैय्यू जी महाराज के संपर्क में आए …

पिछले साल एक यूट्यूब वीडियो सामने आया था जिसमें वो शिव तांडव स्त्रोत का पाठ कर रहे थे उनकी आवाज ऐसी है कि रोंगटे खड़े हो जाते हैं और इसी तांडव स्त्रोत से ही उनको प्रसिद्धि मिली …

अब बात ये सामने आ रही है कि कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ में धर्म संसद का एक आयोजन किया जिसमें जानबूझकर कालीचरण जी महाराज को आयोजनकर्ता ने पहले भड़काया कि आप ऐसा भाषण दीजिए कि आग लग जाए और उसके बाद कालीचरण जी महाराज के भाषण के बाद आयोजनकर्ताओं ने ही कालीचरण जी महाराज के खिलाफ FIR करवाकर उनको गिरफ्तार करवा दिया गया …

कालीचरण जी महाराज आठवीं पास हैं और उन्होंने अपनी बात रखी उनकी भावनाओं से सभी लोग सहमत हैं लेकिन उन्होंने जो अपशब्द मुंह से निकाले उसको नजरअंदाज करना चाहिए क्योंकि वो ज्यादा पढ़े लिखे नहीं हैं लेकिन कांग्रेस पार्टी ने एक भोले भाले संत को पहले फंसाया और फिर उनको जेल में डाल दिया एक भोले भाले इंसान को इस तरह संकट में डालने का बुरा परिणाम कांग्रेस पार्टी को भुगतना पड़ेगा …

भारत में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जिन्होंने गांधी को गाली दी है वामन मेश्राम नामक एक कम्युनिस्ट नेता ने राजघाट पर मौजूद गांधी की समाधि को जेसीबी से उखाड़ फेंकने की बात कही देवबंद के प्रमुख अरशद मदनी ने 12 सितंबर 2021 को कहा कि अगर तालिबान आतंकी है तो गांधी नेहरू सब आतंकी है लेकिन कांग्रेस पार्टी ने इनको गिरफ्तार नहीं किया भारतवर्ष, प्रभु श्रीराम और भगवान शिव को गाली देने वालों के कार्यक्रम कांग्रेस पार्टी अक्सर आयोजित करवाती रहती है और एक हिंदू संत को फंसाकर कांग्रेस पार्टी अपनी राजनीतिक लाभ साधना चाहती है सिर्फ इसीलिए कि हिंदू और हिंदुत्व को गाली दिलवाई जाए …

हम सभी लोग कालीचरण जी महाराज के द्वारा व्यक्त की गई भावनाओं का समर्थन करते हैं अगर अपशब्दों को हटा दिया जाए तो इसके अलावा उन्होंने जो कुछ भी कहा वो सौ प्रतिशत सही कहा !!!!!!!!!

धन्यवाद🙏🏻🙏🏻

जयहिंद : वंदेमातरम् : जय मां भारती
🕸️🕸️🕸️🕸️🕸️🕸️🕸️🕸️🕸️

🕉️🐚⚔️🚩🌞🇮🇳⚔️🌷🙏🏻

Leave A Reply

Your email address will not be published.