किसान सम्मान निधि योजना, से खुश,है किसान नन्द किशोर, आगर मालवा, अक्तूबर/ प्रधानमंत्री, किसान सम्मान निधि, योजना, व मुख्यमंत्री किसान, सम्मान निधि योजना,

किसान सम्मान निधि योजना से खुश है किसान नन्द किशोर
आगर मालवा, अक्तूबर/ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना व मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानों को आर्थिक रूप से संबल प्रदान करती है। दोनों योजनओं के माध्यम से किसानों को वर्ष भर में मिलने वाले 10 हजार के हितलाभ से किसानों को खाद-बीज व अन्य खेती कार्यां में काफी मदद मिलती है। यह कहना आगर मालवा जिले के ग्राम चिकली गोयल निवासी कृषक श्री नन्द किशोर गवली का है, जिन्हें मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वन क्लिक के माध्यम से किसान सम्मान निधि की राशि उनके खाते में अंतरित की है।
कृषक नन्दकिशोर कहते है प्रदेश सरकार किसानों की माली हालात का सुधारने में कोई कसर नही छोडी है। जब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किसानों के हित में किसान सम्मान निधि योजना शुरू कर वर्ष भर में तीन किश्तों में दो-दो हजार प्रति किश्त में देकर किसानों को आर्थिक लाभ पहुंचाया तो मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भी किसानों के हित में दो किश्तों में चार हजार रूपए की राशि किसानों के खातों में जमा करने की योजना बनाकर तत्काल लागू की गई। प्रदेश सरकार किसान हितैशी से जो किसानों के हर दुःख, दर्द में कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है।
किसान श्री नंदकिशोर बताते हैं कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत उन्हें वर्ष में तीन किश्तों में दो-दो हजार रुपये कुल छह हजार रुपये तथा मुख्यमंत्री सम्मान निधि में चार हजार रुपये की राशि दो समान किश्तों में प्राप्त हो रही है। इस प्रकार सालभर में दस हजार रूपए की राशि का लाभ उन्हें मिल रहा है। कृषक का कहना है कि वे अपनी भूमि पर खेती करके परिवार का पालन पोषण करते हैं। पहले उन्हें इस तरह का कोई लाभ शासन से नहीं प्राप्त होता था, किन्तु आज वर्ष में 10 हजार रूपए मिलने से उनकी बहुत मदद हो रही है। अब उन्हें खेती के काम के लिए किसी से ब्याज पर पैसे नहीं लेने पड़ते। किसान श्री नन्द किशोर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देते हुए कहते हैं कि मुख्यमंत्री जी को किसानों की बहुत चिंता है और वह किसानों की आर्थिक उन्नति के लिए हमेशा काम करते हैं। उनके द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से किसानों को बहुत मदद मिल रही है।