कृषक,रबी,सीजन,में गेहूँ,के अलावा अन्य फसलो, की बुआई, करें जिले का जलवायु,क्षैत्र,तिलहन,मसाला,व औषधीय फसलों के अनुकूल,

0

कृषक,रबी,सीजन,में गेहूँ,के अलावा अन्य फसलो, की बुआई, करें जिले का जलवायु,क्षैत्र,तिलहन,मसाला,व औषधीय फसलों के अनुकूल,

आगर-मालवा, नवम्बर/ आगर-मालवा जिले के जलवायु चना, मसूर, सरसो, अलसी, धनिया, मैथी, जीरा, कलौजी, सौफ, ईसबगोल एवॅ चन्द्रसूर (असारिया, आलिया) फसलो की ख्ोती की जा सकती है। जिले के कृषक रबी सीजन में गेहूं के अतिरिक्त दलहन, तिलहन, मसाला व औषधीय फसलों की बुआई करे। यहाँ कि जलवायु इन फसलों के लिए अनुकूल है। उक्त सलाह कृषि विज्ञान केन्द्र आगर के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. आर.पी.एस. शक्तावत द्वारा जिले के कृषकों को दी है।
डॉ. शक्तावत ने बताया कि चना फसल की जवाहर चना 12, जवाहर चना 14, आरवीजी 201, आरवीजी 202, आरवीजीके 203 किस्म का 75-80 किलो बीज दर प्रति हैक्टर एवं 9 से 12 इंच लाइन से लाइन की दूरी में बुआई के बाद 2 सिचाई कर 120-150 दिन फसल अवधि में 25-28 क्वि. उपज क्वि. प्रति हैक्टर प्राप्त की जा सकती है । मसूर फसल की आरवीएल 31, आईपीएल 316 किस्म का 40-60 किलो बीज दर प्रति हैक्टर एवॅ 9 से 12 इंच लाइन से लाइन की दूरी में बुआई के बाद 2 सिचाई कर 120-125 दिन फसल अवधि में 15-20 क्वि उपज प्रति हैक्टर प्राप्त की जा सकती है ।
मैथी फसल की ए एम-1, ए एम -2, राज मेथी-1 एवं राज मेथी-305 किस्म का 20 किलो बीज दर प्रति हैक्टर एवॅ 9 से 12 इंच लाइन से लाइन की दूरी में बुआई के बाद 4-6 सिचाई कर 120-150 दिन फसल अवधि में 15-20 क्वि. उपज प्रति हैक्टर प्राप्त की जा सकती है। धनिया फसल की राज धनिया-435, राज धनिया-436, राज धनिया-684, अजमेर धनिया-1 किस्म का 12-15 किलो बीज दर प्रति हैक्टर एवॅ 9 से 12 इंच लाइन से लाइन की दूरी में बुआई के बाद 4 सिचाई कर 110-130 दिन फसल अवधि में 12-15 उपज क्वि प्रति हैक्टर प्राप्त की जा सकती है । सौंफ फसल की ए एफ-1, राज सौंफ 101, राज सौंफ 125, गुजरात सौफ -1 तथा गुजरात सौफ -2 किस्म का 8-10 किलो बीज दर प्रति हैक्टर एवॅ 18 से 20 इंच लाइन से लाइन की दूरी में बुआई के बाद 3-4 सिचाई कर 150-170 दिन फसल अवधि में 15-20 क्वि उपज क्वि प्रति हैक्टर प्राप्त की जा सकती है । जीरा फसल की राजस्थान जीरा 19, राजस्थान जीरा 209, गुजरात जीरा 1, 2 तथा 3 किस्म का 12-15 किलो बीज दर प्रति हैक्टर एवं 9 से 12 इंच लाइन से लाइन की दूरी में बुआई के बाद 2-3 सिचाई कर 100-120 दिन फसल अवधि में 8-10 क्वि उपज क्वि प्रति हैक्टर प्राप्त की जा सकती है । कलौजी फसल की ए.एन.-1 किस्म का 7-8 किलो बीज दर प्रति हैक्टर एवॅ 12 इंच लाइन से लाइन की दूरी में बुआई के बाद 3-4 सिचाई कर 100-140 दिन फसल अवधि में 8-10 क्वि उपज प्रति हैक्टर प्राप्त की जा सकती है ।
ईसबगोल फसल की जवाहर ईसबगोल-4, गुजरात ईसबगोल-1 तथा गुजरात ईसबगोल-2 किस्म का 4-5 किलो बीज दर प्रति हैक्टर एवं 8 से 9 इंच लाइन से लाइन की दूरी में बुआई के बाद 3 सिचाई कर 115-120 दिन फसल अवधि में 8-10 क्वि. उपज प्रति हैक्टर प्राप्त की जा सकती है । चन्द्रसूर फसल की चन्द्रसूर-1 किस्म का 6-8 किलो बीज दर प्रति हैक्टर एवॅ 9 से 12 इंच लाइन से लाइन की दूरी में बुआई के बाद 3 सिचाई कर 110-115 दिन फसल अवधि में 15-18 क्वि उपज प्रति हैक्टर प्राप्त की जा सकती है ।
अलसी फसल की जवाहर अलसी 66, जवाहर अलसी 67, जवाहर अलसी 95, जवाहर अलसी 29 किस्म का 25-30 किलो बीज दर प्रति हैक्टर एवं 9 से 12 इंच लाइन से लाइन की दूरी में बुआई के बाद 3-4 सिचाई कर 120-140 दिन फसल अवधि में 16-20 क्वि उपज प्रति हैक्टर प्राप्त की जा सकती है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.