कोरोना,बिहार होने के तुरंत बाद, प्रशासन,ने शक्ति के साथ संभाला, मोर्चा, नैनवा,राजस्थान,

0

नैनवा – एक ओर जहा नैनवा उपखंड में कोरोना विस्फोट हुआ है वही दूसरी ओर नैनवा नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी की ओर से नैनवा के सर्व साधारण एवं व्यापारिक गणों को सूचित किया गया है कि वैश्विक कोरोना महामारी (कोविङ-19) वायरस के बढ़ते प्रभाव से नगर पालिका क्षेत्र के पृथक-पृथक वार्डो मे कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाये जाने से संक्रमण की रोकथाम हेतु सम्पूर्ण पालिका क्षेत्र में आगामी आदेश तक सभी प्रकार के संस्थान (दुकान/बाजर) बन्द रखे जावेगें। सम्पूर्ण क्षेत्र में किसी भी प्रकार से व्यक्तियों एवं वाहनो का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा। अतः नगर वासियों से अपील की जाती है कि आम-सूचना प्रसारण के बाद संक्रमण की रोकथाम हेतु पालना सुनिश्चित करें। इस आदेश के बाद नैनवा थाना पुलिस की ओर से नैनवा के बाजार को बंद करवाया गया है। पुलिस अधिकारियों व नैनवा प्रशासन नैनवा में हुए कोरोना विस्फोट के बाद कोरोना चेन को तोड़ने के लिए नैनवा बाजार को बंद करवा रहे है। उनकी ओर से नैनवा की जनता से अग्रिम आदेश तक नैनवा को बंद रखने की अपील कर रहे है। ईद ओर राखी के त्योहार के चलते बाजारों में काफी भीड़ मौजूद थी। गौरतलब है कि देइ व बांसी कस्बे में मीले पॉजिटिव केस के बाद संपर्क में आने वाले व नैनवाँ कस्बे के सेलून संचालकों के कुल 75 सेम्पल लिए गए थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.