खुशियों,की दास्तां,आगर मालवा,निवासी भानु प्रताप, एवं उनकी पत्नी श्री मति प्रियंका,ने वेक्सिनेशन,करवाकर,नागरिको,से जीवन रक्षक टीका लगवाने की अपील,

0

खुशियों की दास्तां”आगर मालवा निवासी भानु प्रताप एवं उनकी पत्नी श्री मति प्रियंका ने वेक्सिनेशन करवाकर नागरिको से जीवन रक्षक टीका लगवाने की अपील

“आगर मालवा | 01- दिसम्बर-2021 प्रदेश सरकार द्वारा टीकाकरण महाअभियान चलाकर नागरिको का टीकाकरण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर आज 01 दिसम्बर को वैक्सीनेशन महाअभियान आयोजित किया गया जिसमें जिले के नागरिकों द्वारा बढ़ चढ़कर भाग लिया जा रहा है और जीवन रक्षक टीका लगवाया जा रहा है, इसी तारतम्य में आगर मालवा निवासी भानु प्रताप एवं उनकी धर्मपत्नी श्री मति प्रियंका ने भी नगरपालिका आगर में बनाये गये वैक्सीनेंशन सेंटर पर पहुँचकर वेक्सीन का दूसरा डोज लगवाया। टीकाकरण के पश्चात उन्होंने कहा कि यह टीका हम सभी के लिए महत्वपूर्ण है और पूरी तरह सुरक्षित है। आप सभी टीका अवश्य लगवायें।
भानुप्रताप ने कहा कि आज 1 दिसम्बर टीकाकरण महा अभियान के दिन हमने वेक्सिनेशन सेंटर पर पहुँचकर वेक्सिन का दूसरा डोज लगवाकर अपनी जिम्मेदारी निभाई है और हम दोनों अच्छा महसूस कर रहे है। मै सभी से अपील करता हूँ कि आप सब भी वैक्सीन का डोज अवश्य लगवाएं। यह टीका पूर्ण रूप से निःशुल्क तथा सुरक्षित है, इसे लगवाने से आप खुद को एवं अपने परिवार को सुरक्षित कर सकते हैं मेरा आप सभी से निवेदन है कि वैक्सीनेशन महा अभियान में वैक्सीन अवश्य लगवाएं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.