ग्राहकों,को संस्था प्रबंधकों,ने खुद,की बाईक,से टीकाकरण, केन्द्रों,पर ले जाकर,करवाया,टीकाकरण,आगर-मालवा
Hindi satta
11 नवम्बर/दो डोज पूर्ण सुरक्षा सम्पूर्ण के तहत् जिले में व्यापक स्तर पर किए जा रहे टीकाकरण अन्तर्गत गुरूवार को सोयतकला में सहकारी बैंक शाखा प्रबंधक राणा प्रदीप सिंह के नेतृत्व में शाखा से सम्बंधित संस्थाओ के संस्था प्रबंधको द्वारा बैंक शाखा में आनेवाले ग्राहकों, संस्थाओ की उचित मूल्य दुकानों पर आनेवाले उपभोक्ताओं व संस्थाओ के खाद गोदाम पर आने वाले किसानों से पूछताछ कर दूसरे डोज से वंचित लोगों को वैक्सीनेशन केन्द्रों पर ले जाकर टीकाकरण करवाया गया। जिसमें संस्थाओ के प्रबंधक कमलेश गुर्जर सोयतकला व डोंगरगांव संस्था प्रबंधक भंवरलाल कारपेंटर द्वारा टीकाकरण से वंचित लोगो का सहयोग कर टीकाकरण करवाया गया। स्वयं सहकारी बैंक प्रबंधक ने सेकंड डोज से वंचित 03 ग्राहकों को अपनी मोटरसाईकिल से टीकाकरण केन्द्र ले जाकर टीकाकरण करवाया गया। प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था सोयतकलां के प्रबंधक द्वारा ग्राहकों को केन्द्रों पर स्वयं की बाईक से लेजाकर टीके लगवाएं।
भारतीय स्टेट बैंक में रोको-टोको अभियान के तहत् ग्राहकों का किया वैक्सीनेशन
सभी नागरिकों को कोविड-19 वैक्सीन के दोनों डोज लगाकर जिले के पूर्ण वैक्सीनेटेड जिला बनाने हेतु कलेक्टर अवधेश शर्मा के मार्गदर्शन में रोको-टोको अभियान प्रचलित है। जिसके तहत् शहर, गांव में वैक्सीनेशन से वंचित लोगों से पूछ-ताछ कर मौके पर टीके लगवाएं जा रहे है। इसी के तहत् शुक्रवार को भारतीय स्टेट बैंकों में आने वाले ग्राहकों के लिए बैंक परिसर में टीकाकरण केन्द्र बनाकर ग्राहकों से पूछ-ताछ कर टीके लगाएं गए। इस अवसर पर बैंक स्टॉफ व जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता उपस्थित रहे।