छतरपुर,नगर पालिका,CMO,माधुरी शर्मा और मेला प्रभारी नगर पालिका एइ देवेंद्र धाकड़
झूला ठेकेदार के साथ मिलकर मचाई लूट खसोट//सीएमओ अपने ही आदेश की उड़ा रही है धज्जियां, 18 लाख 70 हजार में 11 नवंबर 23 तक के लिए हुआ था झूलो का ठेका//
सीएमओ अपने ही आदेश की उड़ा रही है धज्जियां, 18 लाख 70 हजार में 11 नवंबर 23 तक के लिए हुआ था झूलो का ठेका//
//11 नवम्बर गुजर जाने के बाद भी सीएमओ माधुरी शर्मा और मेला प्रभारी एइ देवेंद्र धाकड़ ने नहीं खुलवाए झूले//
//झूला ठेकेदार से सीएमओ और एइ ने सेटिंग कर बिना परमीशन के झूला संचालन की दी मोन स्वीकृति//
छतरपुर। छतरपुर नगर पालिका सीएमओ माधुरी शर्मा और मेला प्रभारी नगर पालिका एइ देवेंद्र धाकड़ का कारनामा, झूला ठेकेदार के साथ मिलकर मचाई लूट खसोट, सीएमओ अपने ही आदेश की उड़ा रही है धज्जियां, 18 लाख 70 हजार में 11 नवंबर 23 तक के लिए हुआ था झूलो का ठेका, 11 नवम्बर गुजर जाने के बाद भी सीएमओ माधुरी शर्मा और मेला प्रभारी एइ देवेंद्र धाकड़ ने नहीं खुलवाए झूले, आदेश में साफ लिखा है कि 11 तारीख के बाद अगर झूठों का संचालन हुआ तो झूठों को किया जाएगा जप्त, लेकिन आज 13 तारीख हो जाने के बाद भी नही खुले झूले, झूला ठेकेदार से सीएमओ और एइ ने सेटिंग कर बिना परमीशन के झूला संचालन की दी मोन स्वीकृति।