जनसुनवाई,में उपस्थित, शासकीय,सेवकों,की पेथालॉजी, जांच,

0

जनसुनवाई,में उपस्थित, शासकीय,सेवकों,की पेथालॉजी, जांच,

कलेक्टर ने जिन शासकीय सेवकों का बीपी, शुगर बड़ा-घटा हैं, उन्हें व्यवस्थित उपचार लेने की दी सलाह
आगर-मालवा, 30 नवम्बर/कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा निर्देशन में आज मंगलवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित जनसुनवाई में उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों की पैथालॉजी जांच की गई। स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा इस अवसर पर 41 अधिकारी एवं कर्मचारियों का ब्लड प्रेशर एवं शुगर की जांच की गई। जिन शासकीय सेवकों का ब्लड प्रेशर एवं शुगर निर्धारित मात्रा से घटा-बड़ा पाया गया, उन्हें कलेक्टर ने कहा कि वे चिकित्सक से परामर्श लेकर अपना व्यवस्थित उपचार करवाएं । इस अवसर जिला अधिकारियों के साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर के कर्मचारियों की भी स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जांच की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.