जयपुर: संजू सैमसन ने जड़ा अर्धशतक, बड़े स्कोर की ओर राजस्थान | IPL 2024 RR vs LSG

0

जयपुर: संजू सैमसन ने जड़ा अर्धशतक, बड़े स्कोर की ओर राजस्थान | IPL 2024 RR vs LSG*

जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से हो रहा है। राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दोनों ही टीमों का यह इस सीजन पहला मैच है। ऐसे में दोनों टीमों की कोशिश जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत करने की होगी। संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स की टीम इस सीजन काफी मजबूत दिखाई पड़ रही है।

भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल की फॉर्म और फिटनेस पर को लेकर पिछले कुछ समय से लगातार चर्चाओं का माहौल गर्म है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि केएल राहुल आईपीएल के पहले मुकाबले में किस तरह का प्रदर्शन करते हैं। लखनऊ सुपरजायंट्स पिछले साल एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस से 81 रनों से हार गई थी। इस साल वह पहले से भी बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे।

*जयपुर क्रिकेट खेलने के लिए बहुत गर्म स्थान है और जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा यह और गर्म होता जाएगा:*

रविवार को तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा और कुछ बादल छाए रहेंगे। ह्यूमिडिटी का स्तर 31 प्रतिशत रहेगा और हवा की औसत गति 16 किमी/घंटा रहेगी। मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है।

*संजू सैमसन ने जड़ा अर्धशतक:*

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है।

*12 ओवर 110 रन*

राजस्थान रॉयल्स ने 12 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 110 रन बना लिए हैं। कप्तान संजू सैमसन 44 रन और रियान पराग 29 रन बनाकर खेल रहे हैं।

*संजू सैमसन से उम्मीद:*

यशस्वी ने 12 गेंद में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 24 रन बना सके। फिलहाल संजू सैमसन और रियान पराग क्रीज पर हैं।

*8 ओवर 63 रन:*

8 ओवर में रास्ते में राजस्थान की टीम ने दो विकेट खोकर 63 रन बना लिए हैं। कप्तान संजू सैमसन और रियान पराग टीम की पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। जोस बटलर इस मुकाबले में कुछ खास कमाल नहीं कर सके।

*जायसवाल आउट:*

यशस्वी जायसवाल 12 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हो गए हैं। दो विकेट गंवाने के बाद राजस्थान को अब यहां एक साझेदारी की जरूरत है।

*बटलर ने बनाए इतने रन:*

राजस्थान रॉयल्स ने 13 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया है। जोस बटलर 9 गेंदों पर 11 रन बनाकर आउट हो गए हैं।

*राजस्थान को बड़ा झटका:*

दूसरे ओवर में लखनऊ की टीम को पहली सफलता मिल गई है। केएल राहुल ने नवीन उल हक की गेंद पर शानदार कैच कर जोस बटलर को पवेलियन भेजा

Leave A Reply

Your email address will not be published.