जल,जीवन,मिशन,की समीक्षा,बैठक सम्पन्न,आगर-मालवा,
अक्टूबर/ कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जल जीवन मिशन की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने जल जीवन मिशन की भौतिक प्रगति की समीक्षा करते हुए कार्य की धीमी गति पर नाराजगी जाहिर करते हुए कार्य की गति बढ़ाकर वांछित प्रगति लाने के निर्देश संबंधित अधिकारी एवं ठेकेदार को दिए। कलेक्टर ने योजना में किए जा रहे कार्यां की विस्तार से समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कार्यां की गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए। गुणवत्ता के साथ किसी प्रकार का समझौता न हो। जो भी कार्य हो वह लम्बे समय तक टिकाऊ रहे।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री डीएस रणदा, जी.एम. श्री एस के जैन, जल निगम से, कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री मनोज भास्कर एवं सहायक यंत्री व सभी विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे