जिला, जनसम्पर्क, कार्यालय, मौसमी, बीमारी, डेंगू ,की रोकथाम, हेतु स्वास्थ्य, विभाग, की टीम द्वारा निरन्तर आगर शहर एवं प्रभावित, क्षेत्रों में सर्वे, अभियान, चलाया, जाकर, लार्वा, एवं फिवर सर्वे किया जा रहा, आगर-मालवा, म.प्र.,
आगर के वार्ड 17 में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया लार्वा व फिवर सर्वे
आगर-मालवा, 19 सितम्बर/ मौसमी बीमारी डेंगू की रोकथाम हेतु स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा निरन्तर आगर शहर एवं प्रभावित क्षेत्रों में सर्वे अभियान चलाया जाकर लार्वा एवं फिवर सर्वे किया जा रहा है। रविवार को आगर शहर के वार्ड क्रमांक-17 में लार्वा एवं फिवर का सर्वे किया तथा क्षेत्रों में अनावष्यक रूप से भरे वर्षा के जल की मौके पर निकासी करवाई जाकर, गढ्डो, नालियों में टेमोफास दवाई का छिड़काव कर मच्छरों के लार्वा को नष्ट किया गया।