जिला,जेल,आगर मालवा,में एचआईवी/एड्स,जागरूकता,आउटरिच,एक्टिविटी कैम्प का हुआ आयोजन,

0

जिला,जेल,आगर मालवा,में एचआईवी/एड्स,जागरूकता,आउटरिच,एक्टिविटी कैम्प का हुआ आयोजन,

आगर मालवा 31 जनवरी/
मध्यप्रदेश एड्स कन्ट्रोल नियंत्रण समिति के आदेश अनुसार और जिला एड्स नियंत्रण समिति आगर मालवा के एड्स नोडल अधिकारी डॉ. राजेश जी गुप्ता और केंद्र प्रभारी डॉ. नरेंद्र सिंह जी परिहार के निर्देशानुसार जिला जेल आगर मालवा में आज मंगलवार को एचआईवी/एड्स जागरूकता आउटरिच एक्टिविटी कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमे बंदियों को एचआईवी एड्स के प्रति जानकारी दी गई
इस अवसर पर कुल 48 पुरुष बंदियों की जांच कार्य किया गया सब की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई थी साथ ही साथ Hiv/AIDS/TB की जानकारी,बचाव, उपचार , जांच संबंधित जानकारी आईसीटीसी परामर्शदाता ज्ञानसिंह मालवीय के द्वारा दी गई और आईसीटी लैब टेक्नीशियन हेमन्त वैष्णव के द्वारा जांच कार्य किया गया। इसके अलावा आईसीटीसी आगर ने विहान एनजीओ के सहयोग से आगर के लगभग 15से 20 plhiv मरीज जो आगर से उज्जैन art medicine लाने में असमर्थ है उन्हे मेडिसिन उपलब्ध कराई गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.