राजगढ़,आगामी,विधानसभा,चुनाव,के मद्देनजर,नशा के अवैध,कारोबार,के विरुद्ध,जिला पुलिस,की बड़ी कार्यवाही,

0

राजगढ़,आगामी,विधानसभा,चुनाव,के मद्देनजर,नशा के अवैध,कारोबार,के विरुद्ध,जिला पुलिस,की बड़ी कार्यवाही,

*जिले के थाना छापीहेड़ा क्षेत्रांतर्गत 70 लीटर कच्ची हाथ भट्टी शराब की जप्त*
*अवैध शराब माफिया से 7,000 का मशरूका जप्त, आरोपी को लिए हिरासत में*

जिले में विधानसभा चुनाव वर्ष 2023 के तहत लगातार कार्यवाही करने हेतू निर्देशित किया गया है जिला पुलिस कप्तान के द्वारा अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए कड़े निर्देश दिये गये हैं वहीं लगातार अवैध शराब जब्ती की कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में थाना छापीहेड़ा की पुलिस टीम ने अवैध शराब जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की है।
पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री दिनेश शर्मा के मार्गदर्शन में दिनाकं 04.11.2023 थाना प्रभारी छापीहेड़ा को अवैध शराब की सूचना मिली जिसकी तस्दीक हेतु टीम लेकर ग्राम खजुरी गोकुल तिराहा पहुंचे तभी छापीहेड़ा तरफ से एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति आते देख खजूरी तिराहा है पर बिजली का उजाला हो रहा था दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से आए जो पुलिस स्टाफ को देखकर भागने लगे जिन्हें हमारा स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा मोटरसाइकिल पर बैठे व्यक्ति से नाम पता पूछने पर एक ने अपना नाम सुमित कंजर निवासी वार्ड क्रमांक 13 छपीहेडा तथा दूसरे ने अपना नाम अजय तंवर उम्र 32 साल निवासी वार्ड क्रमांक 2 छपीहेड़ा का होना बताया मोटर साइकिल पर रखी सुमित के पास एक प्लास्टिक की केन जिसमें 30 लीटर कच्ची हाथ भट्टी की शराब कीमती ₹3000 तथा अजय तन के पास रखी केन चेक की तो उसमें 40 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमती ₹4000 की होना पाई एवं मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 39 एमक्यू 8865 कीमती ₹1,00,000 की से दोनों आरोपी अवैध रूप से कच्ची हाथ भट्टी की शराब परिवहन करते पाए आरोपी गणों से शराब रखने का लाइसेंस व कागजात मांगने पर कोई नहीं होना पाया गया आरोपी गणों का कृत धारा 34( 2)आबकारी एक्ट के तहत दडंनीय पाए जाने से उक्त शराब को जप्त कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया
उक्त महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी छापीहेड़ा श्री राजेंद्र सिंह ठाकुर , स.उ.नि.दिलीप कुमार राय , आरक्षक 915 विवेक पाटील , आरक्षक 419 सुदामा किरार , आरक्षक 956 पंकज शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.