जिले, में बर्ड फ्लू संक्रमण,को लेकर बरतें विशेष, सावधानीग, रोग, उदभेद क्षेत्रान्तर्गत, स्थित सभी, प्रकार की कुक्कुट, बाजार की दुकानें, 07 दिवस, तक बंद रखें,
- कलेक्टर श्री शर्मा
रोग उदभेद क्षेत्रान्तर्गत स्थित सभी प्रकार की कुक्कुट बाजार की दुकानें 07 दिवस तक बंद रखें
कलेक्टर ने स्वास्थ्य, पशु चिकित्सा अधिकारियों की ली बैठक
आगर-मालवा, 30 नवम्बर/ कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा ने जिले में मृत कौओें के सैंपल में बर्डफ्लू के पाए गए एच5एन8 संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु मंगलवार को पशुपालन, स्वास्थ्य एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए। बैठक में उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. एसव्ही कोसरवाल, सीएमएचओ डॉ. एसएस मालवीय सहित सभी नगरीय निकाय सीएमओ एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने अधिकारियों को बर्डफ्लू से पूरी सतकर्ता बरतने हेतु निर्देश देते हुए कहा कि जिले में रोग उदभेद क्षेत्र से 10 किलोमीटर स्थित सभी प्रकार की कुक्कुट बाजार की दुकानों को 07 दिवस के लिए बंद करें। मृत पक्षीयों की जानकारी मिलने पर तत्काल अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर डिस्पोजल की कार्यवाही करते हुए, क्षेत्र को संक्रमणमुक्त करें। मुर्गी पालन केन्द्र का सतत् भ्रमण करें। मीट, अण्डा आदि की दुकानें बंद रखवाएं। पॉल्ट्री फार्म पर निरन्तर सैनेटाईजेशन किया जाए। मृत पक्षीयों का सैंपलिंग कार्य निरन्तर किया जाए। सेंपल लेते समय संबंधित अमला पीपीई किट तथा ग्लब्स का उपयोग अनिवार्य रूप से करे। जिले में संचालित पोल्ट्री फार्म का अभियान चलाकर निरीक्षण किया जाए। कलेक्टर ने कहा कि अधिकारी आम जन को जागरूक करें कि पक्षियों के आकस्मिक रूप से मरने या अन्य जानकारी कन्ट्रोल रूम पर दें, उन्हें समझाएं कि पेडो के नीचे न बैठे, मृत पक्षीयों को हाथ न लगाए तथा उनसे दूरी बनाकर रखें। साथ ही बीमार पक्षीयों को स्वस्थ्य पक्षीयों से अलग-अलग रखते हुए उनकी जानकारी पशुपालन विभाग को देने हेतु जागरूक करें। सभी नगरीय निकाय नगरीय क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था नियमित रखें। साथ ही मृत पक्षीयों की जानकारी मिलने पर उसे क्षेत्र को संक्रमण मुक्त करने हेतु सैनेटाईजर का छिड़काव करे।hindi satta