डेंगू,चिकनगुनिया,मलेरिया,जैसी बीमारियों,से बचाव के लिए नागरिकों,को जागरूक,करें,

0

डेंगू,चिकनगुनिया,मलेरिया,जैसी बीमारियों,से बचाव के लिए नागरिकों,

– कलेक्टर श्री शर्मा
आगर-मालवा, 11 जुलाई/जिले में डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया आदि मौसमी बीमारी के नियंत्रण एवं बचाव हेतु नागरिकों को जागरूक करें, सावधानी संदेशों का व्यापक प्रचार-प्रसार ग्रामीण स्तर तक किया जाए, नागरिकों को बताए कि एक सप्ताह से अधिक घरों में पानी न जमा रहने दे,घरों के आस पास बारिश का पानी जमा होने पर तत्काल निकासी करे, जिससे की मच्छरों का लार्वा पैदा न हो। यह निर्देश कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा ने सोमवार को कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित स्वास्थ्य विभाग की अन्तरर्विभागीय एडवोकेसी कार्यशाला के दौरान सीएमएचओ एवं जिला मलेरिया अधिकारी को दिए। कलेक्टर ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग मौसमी बीमारियों के लेकर पूरी गंभीरता बरतें। जिस क्षेत्र में डेंगू, चिकनगुनिया के मरीज मिले वहां बीमारियों के नियंत्रण हेतु काम्बेट टीमों का गठन करें।घर-घर जाकर जागरूक करने हेतु भी टीमे गठित की जाए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सगर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री डीएस रणदा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसएस मालवीय, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजीव बरसेना,,जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ राजेश गुप्ता जिला मीडिया अधिकारी आर.सी. इरवार, जिला मलेरिया अधिकारी प्रेमलता डाबी, बीएमओ डॉ, यसवंत नायक, डॉ. मनीष कुरील सहित जिले के अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थ्ति रहे।
कलेक्टर ने बैठक में स्वास्थ्य विभाग अन्तर्गत संचालित राष्ट्रीय कार्यक्रमों एवं अभियानों की भी विस्तार से समीक्षा की । उन्होंने 18 जुलाई से 31 अगस्त 2022 तक संचालित दस्तक़ अभियान को लेकर निर्देश दिये कि जिले में गठित दस्तक दलों द्वारा घऱ-घर दस्तक देकर एनीमिया,उल्टी दस्त ,जन्मजात विकृति वाले शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चे की लाईन लिस्टिंग कर आवश्यक चिकित्सा सेवाये प्रदान करवाने एवं टीकाकरण से छूटे बच्चे की लाईन लिस्टिंग कर उन्हें टीके लगवाएं। कलेक्टर ने टीबी रोग उन्मूलन को लेकर भी जिला क्षय अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर ने 11 जुलाई से 11 अगस्त तक आयोजित होने जनसंख्या स्थिरीकरण माह के संबंध निर्देश दिए कि नसबंदी शिविरों का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करें, योग्य दम्पत्तियों को चिन्हित कर उन्हें शिविरों में लाकर नसबंदी करवाएं। पुरूष नसबंदी को बढ़ावा देने हेतु लोगों को प्रेरित करें। परिवार कल्याण कार्यक्रम क़े स्थाई एवं अस्थाई साधनों के लक्ष्यों की शत्-प्रतिशत पूर्ति करें।
फोटो क्रमांक-04,
क्रमांक- 48

Leave A Reply

Your email address will not be published.