दिव्यांग,आईकॉन,एवं सहायक,मानचित्रकार सुठालिया,परियोजना, जल संसाधन,
संभाग श्री सुनील कुमार जोशी से प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज सिंह मीना एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत व स्वीप प्रभारी श्री अक्षय तेम्रवाल द्वारा पाक्षिक मतदाता जागरूक पखवाड़ा गतिविधि के तहत आज दिव्यांगों के मध्य उपस्थित राजगढ़ के गणमान्य नागरिक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, नगरपालिका कर्मचारियों की उपस्थिति में दिव्यांग मतदाताओं को एक वोट की कीमत दर्शित करते हुए मतदान में 100 प्रतिशत भागीदारी के लिए आव्हान किया गया। साथ ही उपस्थित नागरिकों को मतदान आवश्य करने की शपथ दिलाई गई।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हर्ष दीक्षित के निर्देशानुसार आज की गतिविधि दिव्यांगों के प्रति जागरूकता लाने हेतु “उजियारा लोकतंत्र का संदेश अंतर्गत अंधियारे से उजियारे की ओर अग्रसर किये जाने के लिए श्री मीना द्वारा संदेश प्रसारित किया गया व सभी को दिव्यांगों के मतदान के प्रति जागरूक रहते हुए अपील की गई की निर्वाचन 2023 के मतदान में कोई दिव्यांग व्यक्ति मतदान से वंचित न रहे।
कार्यक्रम स्थल पर दिव्यांग आईकॉन श्री सुनील कुमार जोशी, सहायक जिला नोडल अधिकारी श्री महेश वर्मा, सहायक मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गुप्ता, दिव्यांगों में श्री राजेश विश्वकर्मा एवं अन्य दिव्यांग साथी तथा नगर के गणमान्य श्री देवीसिंह विश्वकर्मा, श्री श्यामलाल वर्मा, श्री लखन मेवाड़े आदि शामिल रहे।