धार,जिला, मुख्यालय,पर कलेक्टोरेट,कार्यालय,में कोरोना, प्रोटोकॉल,का पालन नहीं हो रहा,
कलेक्टोरेट कार्यालय परिसर के अंदर फालतू घूम रहे लोगों पर हो कार्यवाही
कलेक्टोरेट के गेट पर सेनेटाइजर व मॉस्क वालो को ही प्रवेश दे
धार। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के द्वारा बार-बार चेतावनी देते हुए निर्देश दिए जा रहे हैं कि अनलॉक-2 के नियमों का पालन प्रशासनिक अधिकारी सख्ती से करवाये। किन्तु जिला मुख्यालय पर कलेक्टोरेट कार्यालय परिसर में ही अनेक लोग बेवजह घूमते नजर आ रहे और ज्ञापन देने के लिए भीड़ इकट्ठी करके बैठे रहते हैं और कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का पालन नहीं करते हुए खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं। कलेक्टोरेट परिसर में स्थित शासकीय कार्यालयों में सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो रहा है। रजिस्ट्रार कार्यालय के बाहर भारी भीड़ इकट्ठी दिखाई दे रही हैं, वकील बार में भी भीड़ को देखा जा सकता है और ज्ञापन देने के लिए 25 से 30 लोग इकट्ठे होकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौप रहे हैं। कलेक्टोरेट परिसर के कार्यालयों में सेनेटाइजर की व्यवस्था नहीं की गई हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग, रजिस्ट्रार कार्यालय, वकील बार, नापतौल विभाग, आदि अनेक कार्यालय हैं, जहाँ पर हाथ धोने के साबुन, पानी या सेनेटाइजर नहीं रखा गया है। मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री के निर्देशों का पालन नहीं करते हुए खुलेआम उल्लंघन हो रहा है और जिम्मेदार अधिकारी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे और नियमों की अनदेखी की जा रही हैं।
कलेक्टोरेट के गेट पर हो सुरक्षा के इंतजाम
कलेक्टोरेट कार्यालय के गेट पर सुरक्षा के इंतजाम किए जाने चाहिए। जरूरत मंद लोगों को ही प्रवेश दिया जाय औऱ बगैर मॉस्क के प्रवेश नहीं दिया जाय। कलेक्टोरेट परिसर में तम्बाकू गुटखा खाने वाले कार्यालय के कर्मचारी थूकते हुए नजर आ रहे है और बगैर मॉस्क के घूमने वालो पर सख्ती के साथ दंडात्मक कार्यवाही की जानी चाहिए। फालतू व अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों को अस्थायी जेल में भेजा जावे। सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने की दशा में भी नियम अनुसार सख्ती की जावे।
शहर में रहती हैं भारी भीड़
इसी प्रकार शहर में व्यापारियों के द्वारा दुकानों पर सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करवाया जा रहा है और बगैर मॉस्क लगाए दुपहिया वाहनों पर खुलेआम घूम रहे हैं। विगत तीन चार दिनों से कोरोना मरीजों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है