धार,पुलिस,कप्तान,की टीम,को मिली बड़ी सफलता,पीथमपुर,में विगत दिनों, युवक, की हुई हत्या, का हुआ खुलासा,थाना,प्रभारी, तारेश सोनी, की टीम ने किया हत्या के आरोपी को गिरफ्तार,

0

धार,पुलिस,कप्तान,की टीम,को मिली बड़ी सफलता,पीथमपुर,में विगत दिनों, युवक, की हुई हत्या, का हुआ खुलासा,थाना,प्रभारी, तारेश सोनी, की टीम ने किया हत्या के आरोपी को गिरफ्तार,

धार जिले के पीतमपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिछले सोमवार को सुबह एक युवक की लाश पड़ी मिली थी, जिसके शरीर सिर वह मुंह पर चोट के निशान पाए गए थे। उसकी पहचान पवन पिता रमेश पाटिल उम्र 26 वर्ष निवासी उमरखली थाना बरुण जिला खरगोन के रूप में हुई थी। मामले की गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने थाना प्रभारी तारेशसोनी को अति शीघ्र खुलासा करने के निर्देश दिए थे। थाना प्रभारी की टीम ने आज पवन पाटिल की हत्या के आरोपी रामसिंह पिता दरियाव सिंह पटेल निवासी चैनपुरा थाना मानपुर को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पवन की हत्या की मुख्य वजह एक महिला से प्रेम संबंध होना ही रही क्योंकि महिला से आरोपी रामसिंह पटेल के पहले से संबंध थे बाद में उसी महिला से पवन ने संबंध बना लिए और महिला का अपने पहले प्रेमी आरोपी रामसिंह के प्रति आकर्षण कम होने लगा और वह पवन पाटिल पर ज्यादा आकर्षित होने लगी। इसी बात को लेकर राम सिंह पटेल और मृतक पवन पाटिल में तनातनी हो गई थी, और पवन महिला को कहने लगा कि मैं बोलू तो ही रामसिंह से बात करा करो। इसी बात को लेकर घटना वाली रात राम सिंह पटेल और मृतक पवन पाटिल ने बैठकर शराब पी। जिसके उपरांत पवन ने महिला को फोन लगाया और बोला कि मैं कहूं तो ही तू राम सिंह से बात करना। इसी बात को लेकर रामसिंह शौच के बहाने गया और पत्थर उठाकर पवन पाटिल की हत्या कर उसका मोबाइल लेकर फरार हो गया..
पुलिस ने मृतक के मोबाइल की लोकेशन के आधार पर आरोपी राम सिंह पटेल पिता दरियाव सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त मामले में खुलासा करने में सब इंस्पेक्टर बागचंद तवर, उप निरीक्षक संतोष पाटीदार, प्रधान आरक्षक अनिल राजावत, आरक्षक करण, दिलीप और नीरज का योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.