धूमधाम,से मनाया गया समाजवादी,पार्टी,कार्यालय,पर.स्वतन्त्रता, दिवस,


आज दिनांक 15 अगस्त 2020 को जनपद बाराबंकी में जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय पर स्वतन्त्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर ध्वजा रोहड़ का कार्यक्रम जिला अध्यक्ष हाफ़िज़ अयाज़ अहमद की अध्यक्षता में सपा के हरदिल अजीज नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार सिंह गोप जी ने राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर संपन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय पर्व पूरे भारत देश में बड़े हर्ष उल्लास से मनाया जाता रहा है,लेकिन कोविड् 19 महामारी की गम्भीर समस्या को देखते हुए इस वर्ष बड़ी सावधानी से मनाया गया है।आगे कहा कि बड़ी कुर्बानी और शहादत के बाद यह देश आजाद हुआ था, तमाम आजादी के दीवानों ने फांसी के फंदे पर झूलते हुए आजादी दिलाई थी तमाम मांगे उजड़ गई,और लाखों माओं की गोद सूनी हो गई,तब जाकर कहीं हमारे पूर्वजों ने आजादी दिलाई थी। परन्तु आज फिर वही नजर आ रहा है,डबल इंजन की सरकार की गलत नीतियों के कारण देश गुलामी की तरफ बढ़ रहा है,पहले ईस्ट इण्डिया कम्पनी के हाथों गुलाम हुआ था और आज पूंजीपतियों के हाथ गुलामी की तरफ बढ़ रहा है।गरीबी चरम सीमा पर है, रोज़गार ख़तम हो चुका है,भ्रष्टाचार,मर्डर,बलात्कार,ने तो अबतक सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं।अब जब तक यूपी में सपा की सरकार नहीं बनेगी तबतक प्रदेश में खुशहाली नहीं आने वाली है।
इस मौके पर मुख्य रूप से वरिष्ठ सपा नेता रामनाथ मौर्य,अजय वर्मा बबलू, हिमांशु यादव,नसीम कीर्ति, प्रीतम सिंह वर्मा,हशमत अली गुड्डू,यशवन्त यादव,धीरज गुलसिया, कामता यादव, शाफे जुबैरी,राम सिंह यादव, राजेन्द्र वर्मा पप्पू,अमरीश शास्त्री,वेभव सैनी, प्रद्युम्न यादव पव्वा,इंद्रेश प्रताप सिंह, सरदार रवीन्द्र सिंह पप्पू,वीरेंद्र मौर्य प्रधान,यशवन्त यादव,निर्मल वर्मा,हारून राईन,राजकुमार वर्मा,आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।