नलखेड़ा,जनपद,की ग्राम पंचायत सेमली,में भ्रष्टाचार,व अनियमितता ,की जांच को लेकर,सेमली निवासी,
नलखेड़ा जनपद की ग्राम पंचायत सेमली में भ्रष्टाचार व अनियमितता की जांच को लेकर सेमली निवासी देवी सिंह धाकड़ द्वारा विगत 6 महीना से जनपद सीईओ, जिला पंचायत, सीईओ कलेक्टर महोदय ,यहां तक की मुख्यमंत्री महोदय तक भी आवेदन पर आवेदन दिए गए लेकिन किसी उच्च अधिकारिय द्वारा आज दिनांक तक जनपद पंचायत नलखेड़ा में लगने वाली ग्राम पंचायत सेमली के भ्रष्टाचार व अनियमितता की जांच नहीं की गई, देवी सिंह धाकड़ द्वारा सूचना के अधिकार के तहत भी जानकारी मांगी गई तो उनसे जानकारी देने के नाम पर वर्तमान सचिव विश्वनाथ त्रिवेदी द्वारा 24640 रू की राशि ग्राम पंचायत के खाते में डालवाई गई, लेकिन सचिव विश्व नाथ त्रिवेदी द्वारा देवी सिंह जी धाकड़ को जानकारी के नाम पर उन्हें अंग्रेजी वर्ण में जानकारी देकर बेवकूफ बनाया एवं द्वारा उनके द्वारा मांगी गई सूचना के अधिकार की जानकारी अधूरी दी गई ऐसे में कैसे भ्रष्टाचार मुक्त होगा ग्राम पंचायत सेमली