नवनियुक्त, समाज, अध्यक्ष, बनवारीलाल शर्मा, ने किया पदभार ग्रहण ,अध्यक्षता, के साथ ही प्रथम, बैठक सम्प्पन्न,

0

नवनियुक्त, समाज, अध्यक्ष, बनवारीलाल शर्मा, ने किया पदभार ग्रहण ,अध्यक्षता, के साथ ही प्रथम, बैठक सम्प्पन्न,

उज्जैन-अखिल भारतीय मारु औदिच्य जोधपुरा ब्राह्मण समाज उज्जैन ट्रस्ट समाज अध्यक्ष के पद नवनियुक्त समाज अध्यक्ष बनवारी लाल शर्मा महिदपुर रोड ने आज पदभार ग्रहण किया।
इस अवसर पर समाज के कई वरिष्ठ पदाधिकारी समाजजन एवं पूर्व अध्यक्ष उपस्थित हुए प्रतिमाह के प्रथम रविवार को आयोजित होने वाली मीटिंग कोरोना महामारी के चलते हुए संपूर्ण मध्यप्रदेश में रविवार को लाक डाउन होने से 1 दिन पूर्व शनिवार को आयोजित की गई। जिसमें बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए।
बैठक में उपस्थित सभी वरिष्ठजनों एवं समाज पदाधिकारियों ने ट्रस्ट द्वारा आगामी ,गतिविधियों व कार्ययोजनाओं पर अपने -अपने विचार रखे। बैठक में समाज के पूर्व अध्यक्ष मोहनलाल लाल शर्मा द्वारा वर्ष 2019-20 के आय -व्यय का ब्यौरा समाजजनो के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।बैठक में उपस्थित सभी समाजजनों ने पुर्व ट्रस्ट पदाधिकारियों द्वारा खाली पड़ी भूमि पर धर्मशाला निर्माण अथवा भूमि क्रय-विक्रय पर विचार विमर्श किया गया।बैठक में नवनियुक्त अध्यक्ष की उपस्थिति में सभी समाजजनों से समाजहित में अपने -अपने विचार रखें।जिसमे समाज की गतिविधियों के विस्तार ,सामाजिक धर्मशाला निर्माण,सामाजिक संगठन सशक्तिकरण के साथ- साथ अधिक से अधिक समाजजनों व युवा वर्ग के सामाजिक विचारधारा के समावेश से अ.भा. मारू औदिच्य जोधपुरा ब्राह्मण ट्रस्ट द्वारा संचालित गतिविधियों को महत्त्वपूर्ण निर्णय के साथ सामाजिक उत्थान की दिशा में गतिविधियों का संचालन किया जा सके।समाज की ओर एकता ओर एकजुटता ओर मजबूती को बल मिल सके।
इस पर वरिष्ठजनों ओर पदाधिकारियों ने अपने -अपने विचार रखे।इस पर अध्यक्ष बनवारीलाल शर्मा ने अपने उद्बबोधन में समाज द्वारा मिले दायित्व को पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा के साथ निर्वहन की बात कही।साथ ही बताया कि समाज के हर समाजजन को समाजहित के विचारों को अपने विचार रखने का अधिकार है जिसके लिये प्रतिमाह होनै वाली बैठक में उपस्थित होकर पूरी स्वतंत्रता के साथ अपनी बात रखें।उंस पर समिति सदस्य मिलकर उचित निर्णय लेंगे।
साथ ही मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डाला—
धर्मशाला निर्माण पर कमेटी का होगा गठन
-समाज की धार्मिक नगरी में सर्वसुविधायुक्त युक्त धर्मशाला निर्माण हो जिसमें पर्याप्त सुविधाओं उपलब्ध हो सके शहर या शहर से बाहर से आये समाजजनो को मांगलिक या अन्य कार्यक्रम सम्पन्न किये जा सके, बाहर से आये अतिथियों को ठहरने में कोई असुविधा न हो ,बढ़ती आधुनिकी में पार्किंग जैसी पर्याप्त जगह मिल सके,इन बातों का विषेष रूप से ध्यान रखकर भूमि क्रय विक्रय हेतु पांच सदस्यीय कमेटी बनाई जाएगी जो वह निर्णय लेगी वह सर्वमान्य होगा।
प्रत्येक समाजजन को अपने विचार रखने का अधिकार
समाज के हर व्यक्ति अपने विचार रखने के लिए स्वतंत्र है परन्तु समाज की गरिमा बनाये रखना हम सभी का दायित्व है जिसे ध्यान में रखते हुवे प्रतिमाह आयोजित होने वाली बैठक में स्वयं उपस्थित होकर अपने विचार समिति के साथ साझा करें उस पर समिति सदस्य अवश्य निर्णय लेंगे।
पूर्व ट्रस्टियों के कठिन परिश्रम और लगन से मिली सामाजिक धरोहरों के रूप में सौगात
पूर्व ट्रस्ट पदाधिकारियों द्वारा जो हुआ बेहतर हुआ समाजसेवियों ने ट्रस्ट पदाधिकारियों ने सभी समाजजनों के सहयोग से धार्मिक नगरी में हमें सामाजिक धरोहर के रूप में सौगात प्रदान की यह संपूर्ण समाज के लिए गौरव है ।समाज इनके इस अतुलनीय योगदान को कभी नही भूल पायेगा।
सोश्यल नेटवर्क को बनाएं सकारात्मकता का केंद्र
-आधुनिकता के इस दौर में सोशल नेटवर्क अधिक से अधिक समाजजनों को जोड़ने का एक सुगम और सहज माध्यम है जिसका उपयोग हम सकारात्मक सोच के साथ ही करें समाज विकाश पर विचार रखें।अगर किसी के मन मे संशय अथवा नकारात्मक को लेकर सवाल है तो सामाजिक संगठनो द्वारा आयोजित बैठकों में स्वयं की उपस्थित के साथ रखे।सोश्यल नेटवर्क पर समाज की सकारात्मकता का प्रसार करें ।जिससे जुड़े सभी सदस्यों में सामाजिक एकता कायम रहे ।देश भर में संचालित अन्य सामाजिक संगठनों के समान हमारा भी संगठन मजबूत व एकता रूपी एकजुटता की माला समान प्रदर्शित हो।
हमारा प्रयास ऐसा हो कि हम सामाजिक सहयोग के लिए आरोप प्रत्यारोप से ऊपर उठकर कार्ययोजना को मूर्त रूप देने का प्रयास करें जिससे हर समाजजन के मन मे स्वयं ही सामाजिक सहयोग की भावनाएं जागृत हों।
हर समाजजन स्वयं को अध्यक्ष मानकर करें समाज सेवा समाज
ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे आप सभी ने समाज अध्यक्ष के रूप में चुनकर ये दायित्व सौंपा है । मेरा प्रयास समाज को उन्नति की दिशा और सामाजिक उत्थान हेतु निरन्तर जारी रहेगा।और सभी समाजजनो से भी आग्रह है कि हर समाजबन्धु स्वयं को अध्यक्ष मानकर सामाजिक गतिविधियों में सहभागी बने और एक दुसरे के साथ तन-मन-धन के साथ सहयोगी भावनाओं के साथ सहभागी बने।
बैठक का संचालन नवनियुक्त समाज उपाध्यक्ष प्रेमनारायण शर्मा (पानखेड़ी) ने किया। और आभार डॉ बलराम शर्मा ने

Leave A Reply

Your email address will not be published.