निर्वाचन,कार्यां में प्रशिक्षण,अति-महत्वपूर्ण,संभागायुक्त,ने सर्किट, हाउस,पर की निर्वाचन संबंधी,कार्यां की समीक्षा की गई,

0

निर्वाचन,कार्यां में प्रशिक्षण,अति-महत्वपूर्ण,संभागायुक्त,ने सर्किट, हाउस,पर की निर्वाचन संबंधी,कार्यां की समीक्षा की गई,

आगर-मालवा, 16 नवम्बर/उज्जैन संभागायुक्त श्री संदीप यादव ने कहा कि निर्वाचन कार्यां को समय-सीमा में त्रुटि रहित पूरे करने हेतु प्रशिक्षण अति-महत्वपूर्ण होता है। निर्वाचन कार्य हेतु आवश्यक प्रशिक्षण आयोजित कर अधिकारी-कर्मचरियों को प्रशिक्षित करें। उक्त बात उज्जैन संभागायुक्त ने मंगलवार को आगर-मालवा जिले के प्रवास के दौरान जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस पर जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, स्वीप नोडल आदि संबंधित अधिकारियो की बैठक के दौरान कही। उन्होंने कहा कि वर्तमान में फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2022 का कार्य प्रचलित है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशो के अनुरूप समय-सीमा में कार्यवाही करें। सभी बीएलओ बूथ पर उपस्थित होकर मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन आदि के लिए निर्धारित प्रपत्रों में दावे-आपत्ति प्राप्त करें। दावे-आपत्ति के लिए आयोजित होने वाले विशेष कैंपों का प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने स्वीप नोडल को जिले में स्वीप गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं की सुविधाओं व अन्य कार्यां के लिए विकसित किए गए मोबाईल एप्प का व्यापक प्रचार-प्रसार कर जानकारी दें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि निर्वाचन के लिए मैदानी स्तर पर कार्य करने हेतु शासकीय अमले की ड्यूटी लगाई जाए।
बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवधेश शर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अशफाक अली, सीईओ जिला पंचायत एवं स्वीप अध्यक्ष श्री डीएस रणदा, अनुविभागीय अधिकारी एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी आगर-बडौद श्री राजेन्द्रसिंह रघुवंशी, तहसीलदार श्री दिनेश सोनी, नायब तहसीलदार श्री कपिल शर्मा सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
क्रमांक. 156ध्नवम्बारध्2021

Leave A Reply

Your email address will not be published.