
पाकिस्तान में भारत का एक और दुश्मन मारा गया है. लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर अकरम गाजी की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. एक हफ्ते में यह ऐसे दूसरे आतंकवादी की हत्या है जो भारत के खिलाफ मंसूब बनाए बैठा था. इससे पहले रविवार को, जम्मू-कश्मीर में 2018 सुंजवां आतंकी हमले के मास्टरमाइंड्स में से एक, ख्वाजा शाहिद का अपहरण कर लिया गया था. बाद में, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास उसकी सिर कटी लाश बरामद हुई थी.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बाजौर जिले में बाइक सवार लोगों ने गाजी की गोली मारकर हत्या कर दी. गाजी लश्कर में भर्ती कराने वालों में एक था. गाजी का मारा जाना लश्कर और आईएसआई के लिए एक और बड़ा झटका है. पाकिस्तानी एजेंसियां मामले की जांच में जुटे हैं.