प्रधानमंत्री, कृषि, सिंचाई, योजना, में पंजीयन, करवाकर, लाभ ले सकते है किसान,
।। समाचार।।
, 08 मार्च/ प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनान्तर्गत जिले को ड्रिप एवं स्पिं्रकलर घटक में जिले को कुल 240.00 हेक्टेयर के भौतिक लक्ष्य प्राप्त हुए है। जिले के कृषक विभागीय डच्थ्ैज्ै पोर्टल पर पंजीयन करवाकर योजना का लाभ ले सकते है।
उप संचालक उद्यानिकी ने बताया कि योजना के प्रावधान अनुसार सभी वर्ग के बड़े कृषकों को लागत का 45 प्रतिषत तथा सभी वर्ग के लघु सीमांत कृषकों को लागत का 55 प्रतिषत अनुदान देय होगा। ड्रिप एवं स्पिं्रकलर सिंचाई के उपयोग से 40 प्रतिषत तक सिंचाई जल की बचत होती है तथा 20 से 40 प्रतिषत तक उत्पादन में वृद्धि होती है। सभी किसान भाईयों से अपील की जाती है कि विभागीय योजना के नियमानुसार डच्थ्ैज्ै पोर्टल पर पंजीयन करवाकर योजना का लाभ लेवे। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी /बड़ौद/सुसनेर/नलखेड़ा तथा जिला कार्यालय संयुक्त भवन, कार्यालय उप संचालक उद्यान, जिला के कक्ष क्रमांक 215 में सम्पर्क कर सकते है
।। समाचार।।
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना एक जिला एक उत्पाद के लक्ष्यों के ऑनलाईन पंजीयन करवाएं
आगर-मालवा, 08 मार्च/ भारत सरकार, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा एक जिला एक उत्पाद के तहत जिले को संतरा आधारित प्रसंस्करण उद्योगो के लिए कुल 07 भौतिक लक्ष्य प्रदाय किये गये है। संतरा उत्पादक कृषक, एफ.पी.ओ, एस.एच.जी, कॉपरेटिव, निजी इकाईयां संतरा आधारित सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण लगाने हेतु प्रांक्कलन तैयार करवाकर उवचिपण्दपबण्पद पर पीएमएफएमई योजना में ऑनलाईन पंजीयन करवाकर योजना का लाभ ले सकते है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय उप संचालक उद्यान, में शाखा प्रभारी श्री सुरेन्द्र यादव पर संपर्क कर सकते है।
योजनान्तर्गत लाभ लेने हेतु निजी उद्योगो की पात्रता निर्धारित है। इस योजना में आवेदक की पात्रता कम से कम 8वीं उत्तीर्ण होना आवष्यक है। योजना के नियमानुसार 10 प्रतिषत मार्जिन मनी, 35 प्रतिषत सब्सिडी तथा 55 प्रतिषत बैंक ऋण आधारित होगी। अधिकतम क्रेडिट लिंक्ड अनुदान 10 लाख तक देय है। आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होना अनिवार्य है।