ग्राम विकास, प्रस्फुटन,समिति,ने जल संरक्षण,हेतु श्रमदान,कर बनाया बोरी बंधान,
आगर मालवा 07 दिसम्बर/
ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्यों द्वारा आज मंगलवार को विकासखंड नलखेड़ा के ग्राम पगारिया में श्रमदान द्वारा बोरी बंधन का कार्य किया। जिसमें समिति के अध्यक्ष श्री रामलाल ,सचिव विक्रम सिंह ,मेंटर्स बलराम सिंह सिसोदिया श्याम लाल विश्वकर्मा, लखन सिंह ,बालू प्रकाश, तथा समिति के सदस्य शामिल हुए। तत्तपश्चात बैठक का आयोजन कर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के मेंटर्स बलराम सिंह सिसोदिया द्वारा बोरी बंधन से होने वाले लाभ के बारे में भी ग्राम वासियों को बताया सभी को इस बात के बारे में अवगत कराया गया की बोरी बंधन से बहते पानी को रोक सकते हैं जिससे हम अधिक से अधिक सिंचाई कर सकते हैं बोरी बंधन अनेक जगह हो सकते हैं हम अलग-अलग जगह पानी को बोरी बंधन के द्वारा रोक सकते हैं यह हम सभी गांव वासियों का ही कार्य है अतः हम सभी को मिलकर यह कार्य करना चाहिए तथा इस प्रकार का बोरी बंधन व अन्य श्रमदान जो हमारे गांव में हो सके सभी को मिलकर करना चाहिए साथ ही
ग्रामीणों को शत प्रतिशत वैक्सीन के डोज लगवाने हेतु चर्चा की गई साथ ही सभी को अवगत कराया गया की वैक्सीन ही कोरोना से बचाव का उपचार है अतः सभी को वेक्सीन के दोनों डोज लगाना अनिवार्य है