बाबा महाकाल,के दरबार,मे शुभम शर्मा,ने दी भजनों
ग्राम कलमोई आगर निवासी शुभम शर्मा पिता हरिनारायण जी शर्मा ने 31 दिसम्बर को प्रातः बाबा महाकाल के दरबार मे दीपक मेहता (मेहता ग्रुप) के साथ मिलकर भजनों की प्रस्तुति दी । जिसमे की शुभम शर्मा द्वारा गिटार के साथ बाबा महाकाल के भजन गाये गए जिसमें भक्तो को भजनों में बहुत ही आनंद लिया वहा के पुजारियों ने भी भजनों के आंनद लिया ओर शुभम शर्मा के उज्जवल भविष्य की कामना की गई ।।