बिहार,सरकारी,तंत्र,से परेशान,जंता,जीला,दरभगा,कोरोना संकट की घड़ी में प्रशासनिक, उदासीनता, के खिलाफ, बौद्धिक, लामबंदी, तेज

कोरोना संकट की घड़ी में प्रशासनिक उदासीनता के खिलाफ बौद्धिक लामबंदी तेज!
दरभंगा। कोरोना संकट की इस स्थिति में राहत व सुरक्षा कार्य मे की जा रही प्रशासनिक विफलता के खिलाफ बुद्धिजीवी लोगो की डिजिटल गोलबंदी तेज हो गई है।
उप्लब्ध जानकारी के अनुसार कोविड- 19 के दौरान वाजितपुर पंचायत के मनोरा गाँव के निवासियों ने बिहार सरकार की योजनाओं में जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के खिलाफ बीडीओ, सीओ, एमओ, एसडीओ, डीएम औऱ पीएमओ को आवेदन ईमेल के द्वारा दिया गया है। दिए गए आवेदन में मुख्यरूप से छ: मुख्य मुद्दे पर प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराया गया है। इनमें सड़कों, गलियों, मुहल्लों,व सार्वजनिक स्थलों की नियमित साफ-सफाई कराना। गाँव के प्रत्येक वार्ड में कम से कम दो कूड़ेदानों की व्यवस्था।
वाजितपुर पंचायत में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रतिदिन कीटनाशक का छिड़काव, सैनिटाइज कराना। पंचायत में मास्क, सेंनेटाइजर, ग्लब्स, साबुन व हैंडवाश कम कीमत पर उपलब्ध करना।
आवश्क वस्तुओ पर जमाखोरी, कालाबाजारी और महंगाई पर अंकुश लगाना, जिससे आम जनता को किसी प्रकार के परेशानीयों का सामना नहीं करना पड़े। खासकर मास्क, सेंनेटाइजर, ग्लब्स व आवश्यक दवाओ की प्रयाप्त मात्रा में उपलब्धता एवं सस्ती उपलब्ध्ता।वाजितपुर पंचायत में करोना महामारी के संक्रमण के लिए लागू लॉकडाउन में जिनलोगों का राशन कार्ड किसी न किसी कारण से नहीं बन सका है, उन सभी परिवारो को तीन माह तक खाध सामग्री वितरण करने, तथा सरकार के द्वारा राशन कार्ड धारियों को जो लाभ दिया जा रहा है और ये लाभ इन्हें भी मिले।जिससे ये गरीब किसान व मजदूर वर्ग इस लाभ से वंचित न रह सके। इन संबंध में जिला प्रशासन से अनुरोध किया गया है कि तत्काल प्रभाव से यथाशीघ्र उल्लेखित सुविधा लागू किया जाए। इस संबंध में ग्रामीनों का आरोप है
कि पंचायत के मुखिया के द्वारा इसमे लापरवाही बरती जा रही है। इस आवेदन पर विजय शंकर चौधरी, ग्राम- (मनोरा) संजीव कुमार चौधरी, ललितेश चौधरी, संतोष कुमार कामत, संजय कुमार कामत, सरिता देवी, संगीता देवी, चंदन पासवान, प्रवीण पासवान, अरुण राम, लाल बचन राम, ललित राम आदि 54 पंचायतवासीयो ने हस्ताक्षर कर के प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन दिया है।