मां शारदा रिसर्च, एंड,डेवलपमेंट,टेंपल,ट्रस्ट,द्वारका,सेक्टर 17 नई दिल्ली,के पदाधिकारी,अमीत साहनी,की कलम से

0

मां शारदा रिसर्च एंड डेवलपमेंट टेपल टस्ट द्वारका सेक्टर 17 नई दिल्ली के पदाधिकारी अमीत साहनी ने अपने कलम से कुछ ऐसा लिखा :- देश व्यापी लोकडाउन को आज ४२ दिन हो गए है। केंद्र सरकार ने लॉक डॉउन कि अवधि और १४ दिन बढ़ा दी है। कॉरोना महामारी और देश व्यापी लॉक डॉउन के वजह से विकास कि गति थम गई है। लाखो लोग अपने घरों से दूर अन्य राज्यो में फंसे हुए है। अब ना तो उनके पास वापस अपने घर जाने का रास्ता बचा है और जिस शहर में वो लोग रोजी रोटी के लिए काम करते है वहां से भी उन्हें निराशा हांथ लगी है। नोकरी और रोजगार के भी सारे दरवाजे लगभग बंद से हो गए है। ग़रीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले बहुत ही अधिक लोग है और उन सभी लोगों को हद तक राशन तथा अन्य साधनों को उनके पास किसी ना किसी माध्यम से पहुंचाया जा रहा है। परन्तु सबसे अधिक दयनीय स्थिति मध्यम वर्ग के लोगों का है जो आत्म सम्मान के वजह से किसी के सामने नहीं आना चाहते। इसी तरह के लोगों को ध्यान में रख कर मां शारदा रिसर्च एंड डेवपमेंट टेंपल ट्रस्ट से जुड़े कई सारे सदस्य पिछ्ले ४० दिनों से भारत कई छोटे- बड़े शहरों में राहत समाग्री पहुंचाने का कार्य सम्भाल रखा है। और हर सम्भव खाद्य समाग्री ,जीवन रक्षक दवाएं, मास्क ,हंड सेनेटाइजर तथा सेनेटरी पैड अन्य सभी जरूरत की सेवाएं बिना किसी पाबन्दी के लोगों के घरों तक पहुंचा कर उनकी कष्ट को कम करने का प्रयास कर रहे है। इस वैश्विक महामारी मैं मां शारदा रिसर्च एंड डेलपमेंट टेंपल ट्रस्ट के सभी सदस्यों द्वारा किया गया यह पुनीत कार्य बहुत है सराहनीय है।
ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष गुप्ता जी तथा अमित साहनी जी से बात करने के दौरान पता चला कि राहत कार्य तब तक चलेगा जो लोग कोरॉना महामारी के वजह से आर्थिक तथा मानसिक रूप से टूट चुके है। उनके प्रभावित जीवन को वापस सफल बनाने के लिए कार्य किया जाएगा।

बिहार राज्य की प्रभारी कुमारी विक्की तिवारी ने बताया कि बिहार मैं भी हर सम्भव मदद की जा रही है और आगे भी कि जाएगी। बस आप लोगो का सहयोग और साथ हमेशा ट्रस्ट के साथ बना रहे।
ट्रस्ट के द्वारा देश में दिल्ली,मुंबई, उत्तर प्रदेश,हरियाणा, केरला ,पंजाब के कई राज्यो के जिलों में राहत कार्य बहुत है उम्दा तरह से किया जा रहा है।

मां शारदा रिसर्च, एंड,डेवलपमेंट,टेंपल,ट्रस्ट,द्वारका,सेक्टर 17 नई दिल्ली,के पदाधिकारी,अमीत साहनी,की कलम से

मां शारदा रिसर्च एंड डेवलपमेंट टेंपल ट्रस्ट सभी सदस्यों तथा ट्रस्ट को आर्थिक तथा मानसिक रूप से सहयोग देने वाले उन सभी लोगों का हार्दिक धन्यवाद देते हुवे कहते हैं कि हमारी संस्था जितना सेवा कर सकती है कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.