महेन्द्र सिंह, जी सोलंकी, सांसद,देवास,शाजापुर, संसदीय, क्षेत्र, विषय, कुछ बातें ऐसी है, जो आपको,पता नही,
मा.महेन्द्र सिंह जी सोलंकी
सांसद-देवास-शाजापुर संसदीय क्षेत्र
विषय :- कुछ बातें ऐसी है , जो आपको पता नही । वो आपके संज्ञान में लाना चाहता हूँ , आपको कार्यकर्ताओं का ध्यान नही तो इन बातों पर तो ध्यान दे ही दीजिए।
महोदय मेरा पहला सवाल ये है कि ,
आप सांसद बनने के बाद दिल्ली कितनी बार गए , और अगर गए तो आपको केंद्र की राजनीति में मुख्तार अब्बास नकवी और शाहनवाज हुसैन जैसे दिग्गज मुसलमान दिखाई नही दिए , जो वर्षो से केंद्र की राजनीति में जमे हुए हैं , आपने राष्ट्रीय अध्यक्ष मा श्री अमित शाह जी से इनकी शिकायत नही की या दिल्ली ही नही गए। पहले आप इनको बाहर करवाओ ।
दूसरा यह कि हम जैसे कर्मठ कार्यकर्ताओं से आपको एलर्जी है तो – आपकी बात में दम जब मानूंगा की आप अल्पसंख्यक मोर्चे को राष्ट्रीय स्तर से ही खत्म करवा दें।
तो प्रदेश और जिला स्तर पर भाजपा में हम जैसे कार्यकर्ताओं का निर्माण ही नही होगा।
तीसरा यह कि देश के यशश्वी प्रधानमंत्री जो हरबार देश के 130 देशवासियों कहकर संबोधित करते है तो आप हमसे भेदभाव करने वाले होते कौन हो ?
चौथा सवाल यह कि भाजपा ने ए पी जे अब्दुल कलाम साहब को देश के सर्वोच्च पद राष्ट्रपति पद पर बैठाया , कई मुसलमानों को कई आयोग के अध्यक्ष बनाए , एम जे अकबर ओर मुख्तार अब्बास नकवी को राज्यसभा और शाहनवाज हुसैन को सांसद बनाकर मंत्री बनाया , मध्यप्रदेश में सनवर पटेल को पहले हज कमेटी का अध्यक्ष (लाल बत्ती) और फिर अल्पसंख्यक मोर्चे का प्रदेश अध्यक्ष और हिदायतुल्लाह शेख को प्रदेश प्रवक्ता एस के मुद्दीन को अल्पसंख्यक आयोग का अध्यक्ष सहित कई मुसलमानों को उच्च पदों पर बैठाया , जब पार्टी को कोई तकलीफ नही तो आपको मेरे छोटे से पद से क्या तकलीफ है , बताईये ?
मेरे पद आप लेकर जो आपके है उनको दे दो , मुझे कोई तकलीफ नही है – लेकिन भरे हुए हाल में कई वरिष्ठ नेताओं के सामने आपने जो मेरा अपमान किया है उसको हम कभी भुल नही पाएंगे।
पांचवा सवाल यह कि आप सांसद बनने के बाद बड़ौद कितनी बार आए हो , आपको पता है बड़ौद मण्डल में कितने बूथ है और कितने कार्यकर्ता है , आज आप सांसद हो तो कार्यकर्ताओं की वजह से ही हो , यहाँ हर आम आदमी का काम – पार्टी का कार्यकर्ता ही करता है जब लोग वोट देते है । इसमें निचले स्तर ले लोगो का सहयोग मिलेगा तो लोग वोट देंगे अन्यथा साल में दो-तीन बार दो चार ग्राम में मुंह दिखाने से लोग वोट नही देंगे।
छटा सवाल यह कि आप बताएं कि आप काम के बदले तनख्वाह लेते हैं या नही , हम तो सिर्फ पार्टी की सेवा करते हैं , ओर न तो तनख्वाह न ही भत्ता लेते है , चुनाव के समय रात रात भर जागते है , सुबह मतदान केंद्र जाते है तो वहां कई तरह के विवादों से हमें जूझना पड़ता है , विपक्ष वालेसे हर रोज शोसल मीडिया पर हर तरह की झूठी अफवाहों पर माथाफोड़ी करते है , उसके बाद भी आप अपमान करते है तो क्या हम आपके गुलाम है ?
सातवाँ सवाल यह कि अभी जो मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है , इसमें भी एक मुस्लिम का हाथ है जिसका नाम जफरुल इस्लाम है , ये आप भूल रहे हो। और नही तो कभी दिल्ली जाओ तो मा अमित शाह जी से जाकर रिपोर्ट ले लेना।
लेकिन ये आपको पता है क्या ? नही न
होगा भी कैसे क्योंकि आप अभी खुद के घमण्ड में चकनाचूर है । आप मजिस्ट्रेट जो थे – लेकिन कोर्ट में थे , वहाँ आपके फैसले माने जाते थे ,यहाँ चाहे जो फरमान मत सुनाओ , ये राजनीति है । यहाँ फैसले चाहे जो फैसले सुनाने से आपका नुकसान तो पक्का होना ही है , लेकिन आप साथ ही पार्टी का भी नुकसान करेंगे।
कार्यकर्ता को आप समझते क्या है :- कार्यकर्ता पार्टी के लिये उस पेड़ की जड़ के समान है, जो हर विकट परिस्थितियों में उसका साथ नही छोड़ती , पार्टी के वरिष्ठ कहते हैं कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ है तो आप तो रीढ़ ही तोड़ने पर उतारू हो।
एक,कर्मठ, सेवाभावी, समर्पित और निःस्वार्थ कार्यकर्ता के साथ आप सम्मानपूर्वक व्यवहार करना सीखो।
कार्यकार्य अपने जीवन का अमूल्य समय देकर पार्टी एवमं विचारधारा के लिए कार्य करते हैं।
अपमान कराने के लिए कतई नहीं।
आपको मेरा ग्राफ पता है , कि मैं कब से पार्टी का कार्य कर रहा हुँ ? नही न
होगा भी कैसे क्योकि आपको अभी राजनीति में आए चार दिन ही हुए हैं। और आप तो हम जैसे का नाम सुनते ही आग बबूला हो जाते हो । आपको हमारे बारे में जानकारी नही तो संगठन के किसी वरिष्ठ से जानकारी हासिल कर सकते थे , और नही तो
श्रीमान जी सुन लो
मैंने स्कूल के समय मे ABVP में काम किया है ,
और मैं पिछले 15 साल से भाजपा का सक्रिय कार्यकर्ता हुँ।
4 साल तक अल्पसंख्यक मोर्चा बड़ौद का महामंत्री रहा ,
3 साल अविभाजित शाजापुर अल्पसंख्यक मोर्चे का जिला उपाध्यक्ष और हज कमेटी शाजापुर का सहसचिव रहा ,
पिछले 7 साल से भाजपा मण्डल बड़ौद का मीडिया प्रभारी ओर तीन साल से अल्पसंख्यक मोर्चा आगर का जिला उपाध्यक्ष हूँ । और बड़ौद नगर के हर वर्ग के सामाजिक कार्यों में जो मुझसे बने वहां मैं हमेशा उपस्थित रहता और सहयोग करता हुँ ।
इस पार्टी की खातिर हमारे समाज वाले हमें फूटी आंख से देखना पसंद नही करते हैं उसके बाद भी हम तन, मन , धन से पार्टी के साथ हैं और फिर आप जैसे उच्च पदों पर बैठे निम्न सोच वाले व्यक्ति ही हमें धुत्कारेंगे , तो हम कहाँ जांयेंगे। श्रीमान जी आपकी सोच बदलिए।
ये भाजपा संवगठन आधारित पार्टी है , यहाँ जो भी काम होता है उसके पहले संगठन निर्णय लेता है , आपके टिकट मात्र मांगने से पार्टी ने आपको टिकट नही दिया है , और पार्टी ने टिकट दिया है , तो इसमें कई पार्टी कार्यकर्ताओं का पसीना पैरों तक आया होगा जब आप सांसद बने है – लोगों ने मोदी जी और कमल का फुल देखकर वोट दिए हैं आपको देखकर नही ।
ऐसे ही संघठन ने मुझे कोई दायित्व दिया तो उसका पहले कोई न कोई निष्कर्ष जरूर निकाला होगा । उससे भी आपको तकलीफ।
तो श्रीमान जी कार्यकर्ताओं के प्रति आपकी सोच बदलिए ।
आपका पद 5 साल का है और कार्यकर्ता बरसों बरस में तैयार होते है और पूरी उम्र पार्टी का कार्य करते है , आपको तो हो सकता है पार्टी अगली बार टिकट ही नही दे , तो आप तो घर चले जाओगे।
लेकिन फिर कोई नया आएगा तो उसका क्षेत्र में कार्य हम जैसे कार्यकर्ता ही करेंगे। और विजय श्री दिलाएंगे।
अतः #दूसरे का #अपमान वही #लोग करते हैं , जो #खुद का #सम्मान नही चाहते हैं।
👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏
पार्टी में रहेंगे तो अपमान नही सहेंगे।
जय हिंद
धन्यवाद
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
शौकत शिशगर
मिडिया प्रभारी
भाजपा मण्डल बड़ौद ,
जिला उपाध्यक्ष – अल्पसंख्यक मोर्चा , आगर मालवा